तीन सिंपल स्टेप में नौकरी आपके पास, ये आंकड़े बता रहे केजरीवाल के 'रोजगार बाजार' का हाल

तीन सिंपल स्टेप में नौकरी आपके पास, ये आंकड़े बता रहे केजरीवाल के रोजगार बाजार का हाल
X
27 जुलाई से लेकर 6 अगस्त तक इन 11 दिनों में इस पोर्टल पर कई लोगों ने नौकरी के लिए पंजीकरण किया है। इस पोर्टल पर नौकरी के लिए आवेदन करना बेहद आसान है।

दिल्ली सरकार ने राजधानी की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और कोरोना महामारी के दौरान नौकरी से हाथ धो बैठे लोगों के लिए 'रोजगार बाजार' पोर्टल शुरू किया था। ताकि हमारी अर्थव्यवस्था भी अच्छी हो जाए और लोगों को रोजगार भी मिल जाएं।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कंपनियों और बेरोजगारों को एक प्लेटफॉर्म पर लाकर रख दिया है। आपकों बता दें कि इस पोर्टल की शुरुआत 27 जुलाई को सीएम अरविंद केजरीवाल ने की थी।27 जुलाई से लेकर 6 अगस्त तक इन 11 दिनों में इस पोर्टल पर कई लोगों ने नौकरी के लिए पंजीकरण किया है। इस पोर्टल पर नौकरी के लिए आवेदन करना बेहद आसान है। आप सिर्फ तीन चरण के जरिये अपनी मनपसंद पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते है।

पहले चरण में आप अपना मोबाइल नंबर देना होगा। दिये गये मोबाइल नंबर पर आपके पास ओटीपी आएगा जिसके जरिये आप दूसरे चरण की ओर बढ़ जाएंगे। दूसरे चरण आपकों मन पसंद नौकरी के विकल्प को चुनना होगा। उसके बाद तीसरे और आखिरी चरण में आपको अपनी जानकारी देनी होगी।

इसके बाद आप नौकरी के लिए दावेदार हो जाते हो। चलिये नजर डालते है उन आंकड़ों पर जो इस पोर्टल का नतीजा दिखाता है। इन 11 दिनों में केजरीवाल के 'रोजगार बाजार' पोर्टल पर अब तक कुल 8 लाख से ज्यादा लोगों ने रोजगार के लिए पंजीकरण कराया है। वहीं 5,967 कंपनियों ने 9 लाख के करीब आवेदन मांगे हैं। यह आंकड़े खुद दिल्ली सरकार के अधिकारी ने जानकारी दी है।

Tags

Next Story