दिल्ली के 300 स्कूलों को बनाया कोरोना वैक्सीन सेंटर, हर दिन एक लाख से ज्यादा लोगों को लगाया जा रहा टीका

दिल्ली के 300 स्कूलों को बनाया कोरोना वैक्सीन सेंटर, हर दिन एक लाख से ज्यादा लोगों को लगाया जा रहा टीका
X
दिल्ली में 2 करोड़ लोग रहते हैं। इनमें करीब 1 करोड़ लोगों की उम्र 18 से 45 के बीच की है। जबकि 50 लाख लोग 18 से कम और इतने ही लोग 45 वर्ष से ऊपर होंगे।

देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को काबू में करने के लिए (Corona Vaccination) कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान तेही से चल रहा है। इसी को देखते हुए देश की राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री ने वैक्सीन में और तेजी लाने के लिए 300 स्कूलों को (Corona Vaccination Center) कोरोना वैक्सीन सेंटर बनाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अभी दिल्ली में 1 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। जिसे बढ़ाने की जरूरत है। इसके लिए सरकार लगातार व्यवस्था बनाने में जुटी है। इसके साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से कोरोना वैक्सीन की डिमांड की है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि दिल्ली में 2 करोड़ लोग रहते हैं। इनमें करीब 1 करोड़ लोगों की उम्र 18 से 45 के बीच की है। जबकि 50 लाख लोग 18 से कम और इतने ही लोग 45 वर्ष से ऊपर होंगे। उन्होंने कहा कि इस हिसाब से दिल्ली को कम से कम 3 करोड़ कोरोना वैक्सीन की जरूरत है। करीब 40 लाख लोग कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली में हर दिन 1 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। सरकार लगातार इस आंकड़े को ऊपर ले जाने की तरफ प्रयास कर रही है। इसी के लिए दिल्ली में 300 और स्कूलों को कोरोना वैक्सीन सेंटर बनाया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र से भरपूर मात्रा में वैक्सीन न मिल पाना अभी बड़ी अड़चन बनी हुई है। अगर हमें जरूरत के हिसाब से वैक्सीन मिल जाए तो तीन महीने के अंदर कोरोना के टीकाकरण का टारगेट पूरा हो जाएगा।

सीएम ने कहा कि दिल्ली में हर दिन 3 लाख से ज्यादा वैक्सीन लगाई जा सकती है, लेकिन इसके लिए वैक्सीन का पर्याप्त मात्रा में मिलना जरूरी है। अभी यह नहीं मिल पा रही है। जिसकी वजह से हर दिन 1 लाख लोगों का ही कोरोना वैक्सीनेशन हो पा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि भारत सरकार के प्रिसिंपल साइंटिफिक एडवाइजर ने भी चेतावनी दी है कि कभी भी कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। वैक्सीनेशन ही हमें कोरोना की लहर से बचा सकता है।

Tags

Next Story