Delhi: CM केजरीवाल ने 42 ईवी चार्जिंग स्टेशन का किया उद्घाटन, कहा- Electric वाहन चलाना सबसे सस्ता

Delhi: CM केजरीवाल ने 42 ईवी चार्जिंग स्टेशन का किया उद्घाटन, कहा- Electric वाहन चलाना सबसे सस्ता
X
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने आज यानी मंगलवार को 42 ईवी चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station) का उद्घाटन किया है। इस दौरान सीएम ने कहा कि देशभर के एक तिहाई चार्जिंग स्टेशन दिल्ली में हैं। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) चलाना सबसे सस्ता होता है।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने आज यानी मंगलवार को 42 ईवी चार्जिंग स्टेशन (42 EV Charging Station) का उद्घाटन किया है। इस दौरान सीएम ने कहा कि देशभर के एक तिहाई चार्जिंग स्टेशन दिल्ली में हैं। आधे से ज्यादा ईवी वाहन (EV vehicle) दिल्ली में चल रहे हैं। 42 और ईवी चार्जिंग स्टेशनों के शुरू होने के बाद अब दिल्ली में 53 लोकेशन पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित हो गए हैं, जहां 4,646 चार्जिंग प्वाइंट और 250 बैटरी स्वैपिंग स्टेशन हैं। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन चलाना सबसे सस्ता पड़ता है। दिल्ली की ईवी पॉलिसी देश में सबसे बेहतरीन पॉलिसी है। इसकी नीति आयोग ने तारीफ भी की है। बता दें कि इस दौरान ऊर्जा मंत्री आतिशी (Atishi) के अलावा, विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

दिल्ली में वायु प्रदूषण 30 फीसदी हुआ कम

सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में प्रदूषण को लेकर काफी समस्या रहती है। जबसे हमारी सरकार आई है, तब से लेकर अब तक दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी कई क्षेत्रों में काफी विकास हुआ है। मगर प्रदूषण एक ऐसा क्षेत्र था, जिसका समाधान करना मुश्किल था, क्योंकि हवा में प्रदूषण काफी अधिक था। 2014 के मुकाबले दिल्ली के अंदर हवा का प्रदूषण का स्तर पीएम 10 और पीएम 2.5 अब 30 फीसदी कम हुआ है।

दिल्ली के लोगों के प्रयासों ने ईवी पॉलिसी को बनाया सफल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों के प्रयासों ने ईवी पॉलिसी को सफल बनाया है। उन्होंने कहा कि ईवी पॉलिसी को सफल बनाने में विशेष रूप से दिल्ली की आरडब्लूए, प्राइवेट कंपनियों, डीटीएल और सरकार समेत सभी ने बराबर हिस्सा लिया है। इन सभी ने अपने स्तर पर चार्जिंग प्वांइट्स बना रखे हैं। यहां तक कि कई सारे व्यवसायियों ने अपने चार्जिंग स्टेशन बनाए हुए हैं। दिल्ली में परिवहन विभाग, ऊर्जा विभाग और दिल्ली डायलॉग कमीशन ने मिलकर जो पीपीपी मॉडल तैयार किया है, यह अपने आप में एक बहुत बेहतरीन मॉडल है। सीएम ने कहा कि आज पूरे देश में जितने भी चार्जिंग स्टेशन हैं, उसके एक तिहाई चार्जिंग स्टेशन केवल दिल्ली में हैं। दिल्ली में 4,646 चार्जिंग पॉइंट बने हैं और 250 बैटरी स्वैपिंग स्टेशन हैं।

दिल्ली में 24 घंटे फ्री आती है बिजली- CM केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक-एक कर दिल्ली का हर क्षेत्र के अंदर नाम हो रहा है। पहले दिल्ली में अच्छे-अच्छे स्कूल बने और शिक्षा के क्षेत्र में हमारा नाम हुआ। फिर मोहल्ला क्लीनिक बने और स्वास्थ्य में नाम हुआ। इसके बाद दिल्ली में लोगों को 24 घंटे मुफ्त बिजली मिलनी शुरू हुई और यहां भी दिल्ली का नाम हुआ। जबकि दिल्ली के सटे राज्यों उत्तर प्रदेश और हरियाणा में चले जाएं तो नोएडा और गुरुग्राम जैसे शहरों में पावर कट हो रहे हैं, मगर दिल्ली में ऐसी स्थिति नहीं है। दिल्ली में जनता को 24 घंटे मुफ्त बिजली दी जाती है।

ये भी पढ़ें...EV Day 2022: अगले 8 साल में सड़कों पर दौड़ेंगी 5 करोड़ इलेक्ट्रिक गाड़ियां, जानें कैसे पूरा हो रहा भारत में EV सपना

Tags

Next Story