CM केजरीवाल ने की बड़ी घोषणा, दिल्ली में भगत सिंह के नाम पर खुलेगा स्कूल, जानिए कैसी होगी पढ़ाई

CM केजरीवाल ने की बड़ी घोषणा, दिल्ली में भगत सिंह के नाम पर खुलेगा स्कूल, जानिए कैसी होगी पढ़ाई
X
दिल्ली ने अपने सरकारी स्कूल सिस्टम (School System) और शिक्षा को उच्च स्तर पर ले जाकर पूरे देश में नाम कमाया है। ऐसे में अब राज्य में सैनिक स्कूल (Sainik School) की स्थापना का काम भी शुरू हो गया है।

दिल्ली सरकार ने अपने सरकारी स्कूल सिस्टम (School System) और शिक्षा को उच्च स्तर पर ले जाकर पूरे देश में नाम कमाया है। ऐसे में अब राज्य में सैनिक स्कूल (Sainik School) की स्थापना का काम भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को घोषणा की है कि 23 मार्च को शहीद भगत सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर दिल्ली सरकार (Delhi Government) के सशस्त्र बलों के स्कूल का नाम शहीद भगत सिंह (Shaheed Bhagat Singh) के नाम पर रखा जाएगा।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि वह झरोदा कलां में 14 एकड़ जमीन पर शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल बना रहे हैं, जहां छात्रों को सशस्त्र बलों की ट्रेनिंग (Armed Forces Training) दी जाएगी। स्कूल फीस फ्री होगी और लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल होंगे। उन्होंने कहा यहां के एक्सपर्ट फैकल्टी स्पष्ट रूप से रिटायर्ड भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना के अधिकारी होंगे।

उन्होंने बताया कि दिल्ली में रहने वाला कोई भी बच्चा इसमें एडमिशन (Admission) ले सकता है। आप स्कूल में 9वीं और 11वीं कक्षा में प्रवेश ले सकेंगे। दोनों वर्गों के लिए 100-100 सीटें होंगी। उन्होंने कहा, इसकी कक्षाएं इसी साल से शुरू हो जाएंगी। केवल 200 सीटों के लिए 18000 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 27 मार्च को 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए और कक्षा 11 में प्रवेश के लिए 28 मार्च को परीक्षा होगी।

यह पहले चरण की परीक्षा होगी। रिजल्ट के आधार पर ही बच्चों को प्रवेश मिलेगा। बता दें पिछले साल सरकार ने चार तरह के स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस स्कूल (Specialized Excellence School) शुरू किए थे। दिल्ली का सैनिक स्कूल अपनी तरह का पांचवां स्कूल होगा। यह सैनिक स्कूल दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (DBSE) से संबद्ध होगा।

Tags

Next Story