किसानों को दिल्ली सरकार दे रही है सबसे अधिक मुआवजा : CM केजरीवाल

दिल्ली में बारिश (Rain) के कारण फसल खराब होने पर किसानों को मुआवजा (compensation to farmers) दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बेमौसम बारिश (unseasonal rain,) से हुए नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को मुआवजे की राशि का चेक सौंपा। उन्होंने कहा कि 20,000 रुपये प्रति एकड़ की दर से पूरे देश में किसानों को दिल्ली में सबसे ज्यादा मुआवजा मिल रहा है।
इसके अलावा जनवरी में हुई सरसों की फसल को हुए नुकसान की भरपाई भी सरकार करेगी और इसे लेकर सर्वे के आदेश दिए हैं। इस मौके पर राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) भी मौजूद थे। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर बारिश से 70 फीसदी से कम फसल खराब हुई है तो 70 फीसदी की दर से मुआवजा (compensation) दिया जाएगा। यदि 70 प्रतिशत से अधिक फसल का नुकसान होता है तो 100 प्रतिशत मुआवजा दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पंजाब में भी कपास की फसल बर्बाद हो गई है और पंजाब सरकार ने 12 हजार रुपये देने की घोषणा की है, लेकिन अब तक किसानों को पैसा नहीं मिला है। जिस देश या राज्य में किसानों का सम्मान नहीं होता, वह देश तरक्की नहीं कर सकता। सीएम ने कहा कि 2013 में बेमौसम ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद हो गई थी। सीएम केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने किसानों के साथ कई गांवों का दौरा किया और उसके बाद 20 हजार रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा तय किया।
दो-तीन महीने में पैसा भी किसानों के खाते में पहुंच गया। सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि अक्टूबर में दिल्ली में फसलों को नुकसान हुआ है। इस सर्वे को करने में दो-तीन महीने लग गए। आज से किसानों के चेक आने शुरू हो जाएंगे। आज कुछ किसानों को चेक दिए जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि वह खेतों में जाकर किसानों को चेक बांटना चाहते थे, लेकिन कोरोना के कारण ज्यादा भीड़ नहीं हो सकती।
आज आयोजित कार्यक्रम में किसी को तीन लाख, किसी को ढाई लाख, किसी को दो लाख का चेक दिया जा रहा है, जो सम्मानजनक राशि है। वही केजरीवल ने बिना नाम लिए भाजपा (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि अन्य राज्यों में देखते हैं कि किसी को 10 रुपये का चेक मिला है, तो बेहतर है कि चेक न दें। कम से कम किसान (farmers) का अपमान मत करो।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS