Delhi Congress: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का AAP पर तंज, बोले- उनकी तुलना गीदड़ से नहीं करूंगा क्योंकि...

Delhi Congress: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का AAP पर तंज, बोले- उनकी तुलना गीदड़ से नहीं करूंगा क्योंकि...
X
Delhi Congress: कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री और पार्टी नेता दिनेश गुंडू राव दिल्ली में आप मोहल्ला क्लीनिक देखने पहुंचे हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसा है। साथ ही, अपनी पार्टी के अन्य राज्यों से आने वाले मंत्रियों को भी नसीहत दी है। पढ़िये रिपोर्ट...

Delhi Congress: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में टक्कर देने के लिए विपक्ष ने I.N.D.I.A का गठबंधन बनाया है, लेकिन कांग्रेस (Congress) के कई नेता इस गठबंधन में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के शामिल होने से नाराज हैं। इसी कड़ी में दिल्ली कांग्रेस के दिग्गज नेता संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी पर तंज (Sandeep Dixit Taunt on Aap) कसा है। उन्होंने कहा है कि मैं 'आप' की तुलना गीदड़ से नहीं करूंगा, क्योंकि गीदड़ में भी कुछ गुण होते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री और पार्टी नेता दिनेश गुंडू राव ने दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक का दौरा किया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए संदीप दीक्षित ने कहा कि मुझे कभी-कभी इस बात का दुख होता है कि दिल्ली आने वाले कुछ कांग्रेसी मंत्री उनके (सीएम अरविंद केजरीवाल) ग्लैमर से प्रभावित होते हैं। उन्हें वास्तविकता जानने के लिए दिल्ली के कांग्रेसियों से पूछना चाहिए। जब उनसे विपक्ष के गठबंधन I.N.D.I.A में आम आदमी पार्टी के शामिल होने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि जंगल में शेर और हाथी, दोनों रहते हैं। वहां गीदड़ भी मौजूद होते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मैं उनकी तुलना गीदड़ से नहीं करूंगा क्योंकि गीदड़ में भी गुण होते हैं।

आप को कांग्रेस नहीं बनाना चाहती मजबूरी

कांग्रेस की बात करें तो पार्टी उन्हें कमजोर नहीं दिखाना चाहती है। यही कारण है कि कांग्रेस ने भले ही दिल्ली अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी को समर्थन दे दिया, लेकिन सदन में प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी रख दिया। जानकारों का यह कहना है कि इसका उद्देश्य यह है कि सदन में दिल्ली अध्यादेश पर चर्चा से अधिक अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो और कांग्रेस को ही प्रमुख विपक्षी पार्टी का दर्जा मिला रहे।

राहुल की सजा पर रोक से भी कांग्रेस उत्साहित

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 'मोदी सरनेम' मानहानि मामले में दो साल की सजा मिली थी, जिसके बाद उन्होंने संसद की सदस्यता भी गंवा दी थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने दोष सिद्धि मामले में सजा पर रोक लगा दी है और कहा है कि अगर एक दिन की भी कम सजा होती तो राहुल गांधी अपनी सदस्यता नहीं गंवाते। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि उनकी सदस्यता जाने और चुनाव न लड़ने का असर भी उनके संसदीय क्षेत्र की जनता पर सीधा पड़ता है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने मामले में लंबित अपील तक सजा पर रोक लगा दी थी। राहुल की सजा पर रोक लगने से कांग्रेस उत्साहित है और मांग कर रही है कि अब अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल की जाए।

Tags

Next Story