Delhi: कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों को लेकर कसी कमर, लवली ने ली बूथ प्रबंधन विभाग की बैठक, दिए ये दिशा निर्देश

Delhi: अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर दिल्ली कांग्रेस (Delhi Congress) कमर कस रही है। इसी कड़ी में सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सिंह लवली (Arvind Singh Lovely) ने प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में बूथ प्रबंधन कमेटी की एक अहम बैठक बुलाई। बैठक में कमेटी के पदाधिकारियों के अलावा ब्लॉक लेवल एजेंट (बीएलए-1) भी शामिल थे।
इस दौरान लवली ने मौजूद कार्यकर्ताओं से बूथ कमेटी के क्रियाकलापों की जानकारी ली और कई दिशा निर्देश जारी किए। लवली ने कहा कि बूथ प्रबंधन कमेटी की किसी भी चुनाव में बहुत अधिक उपयोगिता होती है। वहीं, सीधे रूप में मतदाताओं से जुड़ने वाला कार्यकर्ता ब्लॉक लेवल एजेंट ही होता है। अपने आस पड़ोस के लोगों को बहुत अच्छे तरीके से पहचाना और उनको पार्टी से जोड़े रखने में बीएलए-1 अहम स्थान रखता है।
लवली ने बूथ लेवल प्रबंधन कमेटी से आह्वान किया कि लोकसभा चुनावों बेशक अगले वर्ष दिखाई दे रहे हो, लेकिन वास्तव में चुनाव सिर पर आ गए हैं, हमें अभी से जी जान से जुटना होगा। सभी विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देकर निगरानी की जाए। लवली ने बीएलए-1 से कहा कि सभी 70 विधानसभाओं में आपकी जिम्मेदारी छोटी नहीं है, मतदाता को लेकर असली जिम्मेदारी आपके ही कंधे पर है। लवली के कई अन्य दिशा निर्देश भी जारी किए।
यह भी पढ़ें:- Yamuna River: वीरेंद्र सचदेवा-मनोज तिवारी ने यमुना का किया निरीक्षण, सीएम केजरीवाल पर साधा जमकर निशाना
बता दें कि बीएलए-1 की नियुक्ति कांग्रेस में गत महीनों में पहली बार की गई है। इनकी जिम्मेदारी प्रत्येक विधानसभा में, चुनाव कार्यालय से समन्वय बनाकर चुनाव के समय प्रयोग में आने वाली वीवीपैट मशीनों की जांच करने में चुनाव आयोग की प्रक्रिया में सक्रियता से साथ कार्य करना है। यही बीएलए-1 सभी 70 विधानसभा में चुनाव आयोग के संबंधित कार्यालयों से अपनी-अपनी विधानसभाओं में लोकसभा चुनाव में उपयोग में आने वाली मशीनों की जांच कर यह पता करेंगे कि वह सुचारु रुप से काम कर रही है या नहीं। इस प्रकार कहा जा सकता है कि भाजपा की तर्ज पर कांग्रेस ने बीएलए-1 की नियुक्ति कर चुनौती देने की कोशिश कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS