Delhi: कांग्रेस ने लगाए सिसोदिया और जैन के खिलाफ पोस्टर, लिखा जो भ्रष्टाचारी है वही देशद्रोही है

Delhi: कांग्रेस ने लगाए सिसोदिया और जैन के खिलाफ पोस्टर, लिखा जो भ्रष्टाचारी है वही देशद्रोही है
X
Delhi: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने राउज एवेन्यू रोड पर जगह-जगह ऐसा पोस्टर लगाए हैं, जिसमें जेल की सलाखों के पीछे मनीष सिसोदिया व सत्येंद्र जैन दिखाए गए। इस पोस्ट पर लिखा है कि जो भ्रष्टाचारी है वही देशद्रोही है केजरीवाल। और लिखा है भ्रष्टाचारी जेल में।

Delhi: भ्रष्टाचार के आरोपी मनीष सिसोदिया व सत्येंद्र जैन के जेल में बंद होने को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस भी पोस्टरबाजी पर उतर आई है। कांग्रेस ने प्रदेश कार्यालय राजीव भवन सहित राउज एवेन्यू रोड पर जगह-जगह ऐसा पोस्टर लगाए हैं, जिसमें जेल की सलाखों के पीछे मनीष सिसोदिया व सत्येंद्र जैन दिखाए गए। इस पोस्ट पर लिखा है कि जो भ्रष्टाचारी है वही देशद्रोही है केजरीवाल। और लिखा है भ्रष्टाचारी जेल में।

इस पोस्टर पर प्रदेश कमेटी ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी लिखकर हाथ का निशान भी लगा रखा है। कांग्रेस ने इस पोस्टर वार में मुख्यमंत्री केजरीवाल सहित जेल में बंद सिसोदिया व जैन को मुख्य निशाना बनाया है। कांग्रेस की मंशा साफ है कि इस समय आम आदमी पार्टी व सीएम केजरीवाल पूरी तरह से बैकफुट पर हैं। ऐसे में उन्हें घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़नी चाहिए।

कांग्रेस से पहले भाजपा भी सिसोदिया व जैन को लेकर ऐसे ही पोस्टर दिल्ली भर में लगा चुकी है। भाजपा के बाद अब कांग्रेस भी पोस्टर वार में उतरकर केजरीवाल को घेरने में पीछे नहीं रहना चाहती। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार घोषणा कर चुके हैं कि पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता दिल्ली की गली मोहल्ले, चौक चौराहे पर सिसोदिया व जैन के भ्रष्टाचार को लगातार उजागर करेंगे। कांग्रेस के कार्यकर्ता लोगों को जागरूक करेंगे कि किस प्रकार आम आदमी पार्टी के नेता पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है। अनिल ने कहा कि केजरीवाल हर बार लोगों के सामने झूठ बोलते हैं, लेकिन सच्चाई है कि केजरीवाल के नेतृत्व में उनके मंत्री व विधायक भ्रष्टाचार में लगे हुए हैं।

Tags

Next Story