दिल्ली में 15-18 आयुवर्ग किशोरों को 90 प्रतिशत लगी वैक्सीन की पहली खुराक, डीडीएमए ने बैठक में कहा...

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। तो वही दूसरी तरफ किशोरों का टीकाकरण (vaccination) में लगातार वृद्धि हो रही है। आपको जानकारी के लिए बता दें राजधानी में 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण 3 जनवरी से शुरू हुआ था। वही जनवरी के अंत में, किशोरों को दूसरी खुराक मिलनी शुरू हुई।
एक माह पूरा होने से पहले ही दिल्ली में 15-18 आयु वर्ग के 90 प्रतिशत किशोरों को एंटी-कोरोनावायरस संक्रमण (anti-coronavirus infection) के टीके (corona vaccine) की पहली खुराक दी जा चुकी है।
इस सप्ताह की शुरुआत में हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (delhi disaster management authority) की बैठक में पेश आंकड़ों के मुताबिक इस आयु वर्ग के 54 फीसदी लोगों को 24 फरवरी तक वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जा चुकी है। इसके अनुसार 9.13 लाख किशोरों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है और इनमें से 5.44 लाख लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है।
आंकड़ों के मुताबिक इस आयु वर्ग में टीकाकरण दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम जिले में सबसे ज्यादा रहा है, जिसमें पहली खुराक 1,22,717 किशोरों ने प्राप्त की, इसके बाद उत्तर-पश्चिम (north-west) में 1,17,560 और पश्चिम में 93,251 किशोरों ने टीकाकरण किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS