Delhi Corona Cases: दिल्ली में फिर आई कोरोना के नए मामलों में कमी, सकारात्मकता दर 18.04 फीसदी रही

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) के नए मामलों में एक सप्ताह से नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है। दिल्ली सरकार द्वारा जारी स्टेट हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, नए मामलों का आंकड़ा 10 हजार के आसपास रहा और सकारात्मकता दर 18.04 फीसदी दर्ज की गई।
ताजा आकंड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,756 नए मामले सामने आए और सकारात्मकता दर 18.04 फीसदी दर्ज की गई। राहत की बात यह है कि नए केस और पॉजिटिविटी रेट दोनों में कमी आई है। पिछले 24 घंटे में 38 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। इस समय दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 61,954 है, जिनमें से होम आइसोलेशन में 48,356 मरीज हैं।
दिल्ली में कोरोना के हालात की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार जानकारी देते हुए बताया था कि सरकार द्वारा उठाए गए सख्त कदमों से राजधानी में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा था कि अब दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कमी आई है और अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या भी स्थिर है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 12,306 नए मामले सामने आए हैं और पॉजिटिविटी रेट 21.48 फीसदी है।
दिल्ली में कोविड से अब तक कुल 43 मौतें हुई हैं, जिसे डेथ कमेटी ने जारी किया है, जिसमें पिछले कुछ दिनों में हुई सभी मौतें शामिल हैं। इन 43 मौतों में से सिर्फ 3 ऐसी मौतें ही कोरोना से हुई हैं। अन्य सभी 40 मामलों में, मरीज कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से पीड़ित थे और उनकी मृत्यु का मुख्य कारण अन्य बीमारियां थीं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 18815 लोगों ने कोरोना को मात दी है।
सत्येंद्र जैन ने कहा था कि पिछले कुछ दिनों से रोजाना नए मामले सामने आने के बावजूद अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या फिलहाल स्थिर है। नए मामलों में कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की लहर को देखते हुए सरकार ने टेस्टिंग का खर्चा कम करने का फैसला किया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना की रोकथाम के लिए हर समय मास्क पहनने और हर समय कोविड से संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। सभी लोग कोरोना नियमों का पालन करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS