कोरोना संकट : दिल्ली में रोजाना तीन गुना बढ़ रहे हैं मामले, सीएम केजरीवाल ने जनता से की ये अपील

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख़्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने कहा कि कोरोना (Corona Virus) मामले बढ़ रहे हैं लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि रोजाना मामले ढाई से तीन हजार तक पहुंच रहे हैं। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ रही है। दिल्ली में फिलहाल 6360 एक्टिव केस हैं। तीन दिन पहले एक्टिव केस ( Active Case) 2190 थे, लेकिन अब तीन दिन में तीन गुना बढ़ गए है।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि मामले में लगातार वृद्धि हो रही है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने 37,000 ऑक्सीजन बेड (Oxygen Bed) की व्यवस्था की है, जिसमें से केवल 82 बेड में मरीज हैं और 6000 से अधिक लोग दिल्ली में कोरोना से पीड़ित हैं। मैं बताना चाहूंगा कि सभी नए मामलों में हल्के लक्षण होते हैं इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है।
लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। दिल्ली में हर दिन कोरोना के करीब 2500 से 3,000 मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली में इस समय कोरोना के 6360 एक्टिव केस हैं। कोरोना से बीमार होने वाले लोगों में से लगभग किसी को भी अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले साल मार्च-अप्रैल के महीने में काफी दिक्कत हुई थी, आज मामला उससे कहीं ज्यादा है। उस समय 1150 बेड ऑक्सीजन से भरे हुए थे।
वेंटिलेटर पर भी मरीज ज्यादा थे। उस समय भी मरने वालों की संख्या अधिक थी। अप्रैल में रोजाना मामले 2700 पर आए थे। इस समय भी इतने मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन वेंटिलेटर (Ventilator) का इस्तेमाल कम हो रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में रोजाना 10 मरीजों की मौत हो रही थी। लेकिन आज कभी-कभी किसी भी मरीज की मौत नहीं होती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS