Delhi Corona Update: साल के पहले दिन दिल्ली में मिले 2716 नए केस, पॉजिटिविटी रेट 3.64 फीसदी

Delhi Corona Update: साल के पहले दिन दिल्ली में मिले 2716 नए केस, पॉजिटिविटी रेट 3.64 फीसदी
X
एक जनवरी को जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 2716 नए मामले सामने आए। जिसके बाद कोरोना संक्रमण की दर 3.64 हो गई है।

दिल्ली (Delhi) में अब रोजाना कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। 2022 के पहले दिन यानी एक जनवरी को जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 2716 नए मामले सामने आए। जिसके बाद कोरोना संक्रमण की दर 3.64 हो गई है। जबकि 82 लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। अब दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 3.64% पर पहुंच गया है। आपको बता दें कि कल दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 2.44 फीसदी था। इससे पहले शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 1796 मामले सामने आए थे और सकारात्मकता दर 2.44 थी।

माना जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के पीछे ओमिक्रॉन का हाथ है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन धीरे धीरे सामुदायिक प्रसार कर रहा है। जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए 50 फीसदी से ज्यादा सैंपल में ओमिक्रॉन की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से ज्यादातर ऐसे लोग भी शामिल हैं, जिनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। इसका सीधा सा मतलब है कि दिल्ली में नए वेरिएंट का असर दिख रहा है।




स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 6 हजार के पार हो चुकी है। अब तक एक्टिव केस 6,360 पहुंच गए हैं। कोरोना के कुल 14,50,927 मामले हो चुके हैं। 14,19,459 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। जबकि अब तक कुल 25,108 लोगों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली में येलो अलर्ट घोषित होने के बावजूद साल के पहले दिन दिल्ली में कई जगहों पर भारी भीड़ रही। मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई और दिल्ली सहित कई बड़े शहरों और राज्यों ने नए साल की शुरुआत से पहले कई कोविड-19 मामले सामने आ रहे हैं।

Tags

Next Story