कोरोना संकट : दिल्ली में Corona के मामलों ने फिर बढ़ाई चिंता, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग

देश में कोरोना के नए वेरिएंट (corona new variants) आने के बाद राजधानी दिल्ली में महामारी का प्रकोप बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। पिछले 24 घंटे में 200 अधिक नए मामले सामने आए है। जबकि एक मरीज की मौत हो गई है। वहीं 114 मरीज कोविड से ठीक हो चुके हैं। इसी बीच दिल्ली में संक्रमण दर (infection rate) 1.71 तक पहुंच गई है। इसी के साथ ही अगर पिछले कुछ दिन के आकड़ों की बात करें तो सोमवार को कोरोना वायरस (corona virus) के 137 मामले सामने आए।
जबकि144 मरीज ठीक हुए थे। राहत की बात यह है कि सोमवार को संक्रमण दर 2.70 प्रतिशत थी, जो मंगलवार को 1.71 प्रतिशत रही। यानी संक्रमण दर में 1% की गिरावट आई है। बता दें कि इस समय दिल्ली में कोरोना के कुल 688 एक्टिव केस हैं। वही दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों पर मुख़्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) ने कहा कि, हम स्थिति पर नजर बनाए रखे हुए हैं।
अभी चिंता की कोई बात नहीं है। हम स्थिति के अनुसार सभी आवश्यक कदम उठाएंगे। इससे एक दिन पहले सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (satyendra jain) ने कहा था कि दिल्ली सरकार कोरोना के हालात पर नजर रखे हुए है और जब तक इस वायरस के नए चिंताजनक रूप का पता नहीं चलता तब तक चिंता की कोई बात नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आप संक्रमण दर पर ध्यान न दें। आप देखिए कुल केस 100 से 200 के बीच चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज से एक महीने पहले भी लगभग ऐसा ही था और अभी भी वह 100 के आसपास चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों की भर्ती की संख्या दिन प्रतिदिन घटती जा रही है।
कोरोना ने स्कूलों में दी दस्तक
दिल्ली-एनसीआर (delhi-ncr) के कई स्कूलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है। एनसीआर के डीपीएस, मिलेनियम और श्रीराम मिलेनियम स्कूल में छात्र और शिक्षक कोरोना संक्रमित (teacher corona infected) पाए गए हैं। जिसके बाद स्कूलों की बंद किया गया है। इससे पहले नोएडा सेक्टर-40 स्थित एक खेतान पब्लिक स्कूल के 13 छात्र और दो शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए थे। संक्रमण के चलते स्कूलों को बंद कर दिया गया है। अब ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन कक्षाएं (online classes) चलेंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS