Delhi Corona Update: दिल्ली में बड़ा कोरोना, 24 घंटों में मिले 500 से अधिक केस, सरकार ने दिए ये निर्देश

Delhi Corona Update: राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने के मद्देनजर दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों, पॉलीक्लीनिक और औषधालयों को जांच बढ़ाने का निर्देश दिया है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को शहर में बीते सात महीनों में कोरोना के सबसे अधिक 733 दैनिक मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि विभाग ने अस्पतालों, पॉलीक्लीनिक और औषधालयों को कोविड जांच बढ़ाने का निर्देश दिया है।
बताया गया कि इन स्वास्थ्य केंद्रों से कहा गया है कि बुखार, कफ, बदन दर्द जैसे लक्षण वाले किसी भी मरीज के पहुंचने पर उसकी कोविड जांच कराई जाए, क्योंकि दैनिक मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बता दें कि शुक्रवार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा फिलहाल 26,536 है और अब तक 20,13,403 लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। देश में एच3एन2 इंफ्लुएंजा के मामलों में अचानक वृद्धि आने के बीच पिछले कई दिनों में यहां कोविड के नए मामले भी तेजी से बढ़े हैं।
दिल्ली सरकार किसी भी आकस्मिक स्थिति का सामना करने के लिए तैयार- केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले सप्ताह कहा था कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में कोविड के मामलों में वृद्धि पर नजर रख रही है और दिल्ली सरकार किसी भी आकस्मिक स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। शहर में 30 मार्च से सात अप्रैल तक कोरोना वायरस के 3,800 से अधिक मामले सामने आए हैं।
वहीं, देश में कोरोना के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। देश में एक दिन में 6155 केस सामने आए हैं। इसके चलते पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 5.63 फीसदी हो गया है, जबकि कोरोना वायरस से 11 लोगों की मौत हो गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS