दिल्ली में कल से लगेगा 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका, 77 स्कूलों को बनाया वैक्सीनेशन सेंटर

Delhi Corona Vaccination Campaign दिल्ली में कोरोना (Corona Pandemic) से खराब होते हालात ने सबको चिंता में डाल रखा। वहीं रोजाना संक्रमण और मरने की संख्या में बेहताशा इजाफा हो रहा है। कोरोना पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार (Delhi Government) ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाना चाहती है। ताकि इन डराने वाले आंकड़ों को रोका जा सके। वहीं अस्पतालों में खराब होती व्यवस्था को भी ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसलिए केंद्र ने भी दिल्ली के लिए ऑक्सीजन कोटा को बढ़ा दिया है। आपको बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने कहा था कि केंद्र अगर छूट दे दें तो तीन महीने के अंदर पूरी दिल्ली को टीका लगा सकते है। लेकिन फिर भी दिल्ली सरकार ने बढ़ते कोरोना के मामले के मद्देनजर टीकाकरण जल्द से जल्द संपन्न कराने के लिए बड़ा फैसला किया है।
फैसले के मुताबिक, 77 स्कूलों को वैक्सीनेशन सेंटर बना दिया गया है। बढ़ते संक्रमण के बीच इसे काफी अहम फैसला माना जा रहा है। जानकारी मिली है कि सेंट्रल दिल्ली में 6 स्कूल, पूर्वी दिल्ली में 3 और पश्चिमी दिल्ली में 17 स्कूलों को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया जा रहा है। दूसरे इलाकों में भी कई स्कूलों को अब वैक्सीन लगाने के लिए इस्तेमाल में लाया जाएगा। कहा जा रहा है कि ये पहली बार है जब स्कूलों को इस अंदाज में वैक्सीनेशन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
दिल्ली में पहली बार सरकारी स्कूलों को वैक्सीनेशन सेंटर में तब्दील किया गया है। 18 से 44 साल तक के उम्र के लोगों कोरोना टीका लगाने के लिए सरकारी स्कूल को तैयार किया गया है। दिल्ली सरकार ने 77 सरकारी स्कूलों में 18 साल से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने खास इंतजाम किया है। दिल्ली में कल से बड़े स्तर पर 18 से 44 के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है। भीड़ बढ़ने के मद्देनजर जिन 77 सरकारी स्कूलों को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है उन सभी स्कूलों को नज़दीकी अस्पताल से अटैच भी किया गया है। स्कूलों के अंदर टीकाकरण केंद्र इसलिए भी बनाए गए हैं ताकि अगर टीका लगवाने के लिए ज्यादा संख्या में भी लोग आ जाएं तो संक्रमण फैलने का खतरा कम हो।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS