Delhi Tika Utsav: दिल्ली में आज से 'टीका उत्सव' की शुरुआत, परिवार के सभी सदस्यों के कोरोना का टीका लगवाने पर मिलेगा ये बेहतरीन ऑफर

Delhi Corona Vaccination Campaign प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को देशभर में 'टीका उत्सव' (Tika Utsav) की शुरुआत की। इसी के साथ ही दिल्ली में भी 'टीका उत्सव' आज से मनाया जा रहा है। इस दौरान दुली चंद गुप्ता पोलीक्लीनिक में नॉर्थ दिल्ली के मेयर जय प्रकाश (Mayor Jai Prakash) ने सभी लोगों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आज से देश में टीका महोत्सव का शुभारंभ हुआ है, ये 14 अप्रैल तक चलेगा।
अभी नगर निगम ने एक स्कीम निकाली है कि जिस परिवार में सभी लोग टीका लगवा लेंगे उनको संपत्ति कर में 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जाएगी: जय प्रकाश, नॉर्थ दिल्ली के मेयर https://t.co/1ToOrxY2yU pic.twitter.com/C7ruEZX8xS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2021
मैं सबसे निवेदन करता हूं कि सभी लोग केंद्र पर आकर टीका लगवाएं। उन्होंने कहा कि अभी नगर निगम ने एक स्कीम निकाली है कि जिस परिवार में सभी लोग टीका लगवा लेंगे। उनको संपत्ति कर में 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। इस उत्सव को आज पूरा भारत मना रहा है। इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देश में 'टीका उत्सव' की शुरुआत की और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में जनता से सहयोग की अपील करते हुए अनेक सुझाव दिए।
मोदी ने कहा कि आज 11 अप्रैल यानी ज्योतिबा फुले जयंती से हम देशवासी 'टीका उत्सव' की शुरुआत कर रहे हैं। यह 'टीका उत्सव' 14 अप्रैल यानी बाबा साहेब आंबेडकर जयंती तक चलेगा। प्रधानमंत्री ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि ईच वन वैक्सीनेट वन'' अर्थात जो लोग कम पढ़े-लिखे हैं, बुजुर्ग हैं, जो स्वयं जाकर टीका नहीं लगवा सकते, उनकी मदद करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS