दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों को मिली वैक्सीन, 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लग रहा टीका

Delhi Corona Vaccination Campaign दिल्ली समेत देशभर में टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण में एक मई से 18 से 44 साल के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की शुरुआत का ऐलान किया गया था, लेकिन दिल्ली में एक मई यानि आज से यहां टीका नहीं लग पा रहा है। इसका ऐलान खुद दिल्ली के (CM Arvind Kejriwal) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया था। क्योंकि दिल्ली में कोरोना वैक्सीन का स्टॉक नहीं है। वहीं केंद्र से भी दिल्ली में वैक्सीन नहीं मिल पाई है। इसके कारण दिल्ली में आज से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका नहीं दिया जा रहा है।
दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मैक्स अस्पताल में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। #COVID19 pic.twitter.com/hRlcdFbGbY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2021
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के मैक्स अस्पताल (Max Hospital) में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। दिल्ली के कुछ बड़े प्राइवेट अस्पतालों में शनिवार से 18 वर्ष से अधिक और 45 से कम उम्र वालों का टीकाकरण हो रहा है। जानकारी के अनुसार दिल्ली के मैक्स, अपोलो और फोर्टिस अस्पताल ने शनिवार से ही 45 से कम उम्र के लोगों को टीका लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए अस्पतालों ने सीधे वैक्सीन निर्माताओं से कुछ स्टॉक मंगवाया है। जिसे कारण तीसरे चरण में लोगों को वैक्सीन दी जा रही है।
इतनी की मिल रही है कोरोना वैक्सीन
दिल्ली के सरकार अस्पतालों में कोरोना का टीका मुफ्त है लेकिन प्राइवेट अस्पतालों में थोड़ी महंगी वैक्सीन लगाई जा रही है। इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल कोवैक्सीन की एक खुराक 1200 रुपये और कोविशील्ड के लिए 800 रुपये शुल्क लेगा। फोर्टिस अस्पताल में अभी सिर्फ कोवैक्सीन का टीका दिया जाएगा। इसे लगाने के 1250 रुपये प्रति टीके का शुल्क लिया जाएगा। मैक्स अस्पताल पंचशील पार्क, शालीमार बाग और राजेंद्र प्लेस स्थित बीएल कपूर अस्पताल में टीका लगाया जाएगा।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से की अपील
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 18 से 44 वर्ष की आयु वाले लोगों से एक मई से कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों के बाहर लाइन न लगाने की अपील करते हुए कहा था कि दिल्ली को अभी टीके नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि अगले एक-दो दिनों में करीब तीन लाख कोविशील्ड टीके मिलेंगे और 18 साल से अधिक आयु वाले लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS