Delhi Corona Vaccination Drive: एक दिन में लगे सबसे अधिक टीके, जानें पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामले

Delhi Corona Vaccination Drive: एक दिन में लगे सबसे अधिक टीके, जानें पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामले
X
Delhi Corona Vaccination Drive: कोविड-19 टीकाकरण के चौथे सप्ताह में दिल्ली में 14,700 से अधिक लोगों को टीका लगाया गया जो इस अभियान की शुरूआत के बाद से यहां एक दिन में सबसे अधिक लोगों का टीकाकरण है। आपको बता दें कि 11 फरवरी से टीकाकरण केंद्रों की संख्या 183 से बढ़ाकर 265 की जाएगी।

Delhi Corona Vaccination Drive दिल्ली में कोरोना टीकाकरण अभियान जारी है। अब इस अभियान ने तेजी पकड़ ली है। लोगों ने बढ़कर चढ़कर हिस्सा लेना शुरू कर दिया है। जिसका नतीजा ये रहा है कि एक दिन में सबसे अधिक लोगों ने टीका लगवाया है। इसी बीच, कोविड-19 टीकाकरण के चौथे सप्ताह में दिल्ली में 14,700 से अधिक लोगों को टीका लगाया गया जो इस अभियान की शुरूआत के बाद से यहां एक दिन में सबसे अधिक लोगों का टीकाकरण है। आपको बता दें कि 11 फरवरी से टीकाकरण केंद्रों की संख्या 183 से बढ़ाकर 265 की जाएगी।

इन कर्मचारियों को लगाये जा रहे है टिके

अधिकारियों द्वारा दिये गये आंकड़े के अनुसार बुधवार को 18300 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था और 80 फीसद सफलता मिली। मंगलवार को 12,717 लोगों को टीका लगाया गया जो 54 फीसद से अधिक है। पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा पुलिसकर्मियों, नागरिक रक्षा कर्मियों, डीजेबी एवं बिजली विभाग के कर्मियों समेत अग्रिम मोर्चा के कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है। शुरू में सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को टीका लगाया जा रहा था और अब उसे बढ़ाकर हफ्ते में छह दिन कर दिया गया है।

16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन अभियान की हुई थी शुरुआत

सोलह जनवरी को इस अभियान की शुरुआत के प्रारंभिक दिनों में धीमी गति के बाद पिछले कुछ दिनों में उसने रफ्तार पकड़ी है। दिल्ली विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आज 14,743 लोगों को कोरोना वायरस टीका लगाया गया और सात व्यक्तियों में प्रतिकूल प्रभाव सामने आये। जिन लेागों को यहां यह टीका लगाया गया, उनमें ज्यादातर स्वास्थ्यकर्मी हैं और कुछ दिन पहले उनकी संख्या एक लाख के पार चली गयी।

दिल्ली में कोविड-19 के 127 नए मामले आए

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 127 नए मामले सामने आए और दो नयी मौतें हुईं, जिससे मृतकों की कुल संख्या 10,884 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, शहर में संक्रमण के मामले बढ़कर 6,36,387 हो गए और मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,884 हो गई। बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,046 है। अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को संकमण दर 0.19 प्रतिशत रही।

Tags

Next Story