Delhi Corona Vaccination Drive: दिल्ली में अब 12 घंटे लगेगी कोरोना वैक्सीन, बिना रजिस्ट्रेशन वाले भी ले सकते है टीका

Delhi Corona Vaccination Drive: दिल्ली में अब 12 घंटे लगेगी कोरोना वैक्सीन, बिना रजिस्ट्रेशन वाले भी ले सकते है टीका
X
Delhi Corona Vaccination Drive: सत्येंद्र जैन ने कहा कि अभी लोगों को वैक्सीन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होता है, ज्यादातर लोग रजिस्ट्रेशन के बाद ही वैक्सीनेशन सेंटर पर जाते हैं। लेकिन अब बिना रजिस्ट्रेशन किए ही सेंटर पर जाकर टीका ले सकते है। उन्होंने कहा कि अब बिना रजिस्ट्रेशन वाले लोग दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे के बीच जा सकते हैं।

Delhi Corona Vaccination Drive दिल्ली में कोविड (Covid19) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इससे देखते हुए केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने टीकाकरण अभियान में तेजी लाने की बात कही थी। जो कि आज से दिल्ली के सभी टीकाकरण सेंटरों में दिखाई देगा। दिल्ली के सरकार अस्पतालों (Government Hospitals) में सुबह 9 बजे से रात के 9 बजे तक कोरोना का टीका दिया जाएगा। सरकार बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण जल्द से जल्द दिल्ली में लोगों को वैक्सीन देने का काम करना चाह रही है। इसके लिए अब बिना रजिस्ट्रेशन (Registration) वाले लोग दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक कभी भी अस्पताल में वैक्सीनेशन करा सकते हैं। कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए दिल्ली के लोगों को पहले से बेहतर सुविधा दी जा रही है।

सत्येंद्र जैन ने कहा- कोरोना सेंटर भी किए गए डबल

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि दिल्ली में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अभी तक वैक्सीनेशन किया जाता था, जिसे बढ़ाकर अब रात में 9 बजे तक किया गया है। उन्होंने कहा कि अभी लोगों को वैक्सीन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होता है, ज्यादातर लोग रजिस्ट्रेशन के बाद ही वैक्सीनेशन सेंटर पर जाते हैं। लेकिन अब बिना रजिस्ट्रेशन किए ही सेंटर पर जाकर टीका ले सकते है। उन्होंने कहा कि अब बिना रजिस्ट्रेशन वाले लोग दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे के बीच जा सकते हैं। अब लोग आधार कार्ड या आईडी प्रूफ लेकर जाएंगे तो उनको फौरन वैक्सीन लगा दी जाएगी। दिल्ली में वैक्सीनेशन को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 18 मार्च को दो अलग-अलग आदेश जारी किया था, जो की आज से लागू हो गया है और वैक्सीनेशन सेंटर को 500 से बढ़ाकर 1000 कर दिए गए है।

कोरोना वैक्‍सीन 100 फीसदी असरदार नहीं

सफदरजंग के कम्यूनिटी मेडिसीन के एचओडी डॉक्टर जुगल किशोर ने कहा कि लोगों को वैक्सीन यूफोरिया हो गया है। पहले कोरोना को लेकर गलतफहमी थी, अब वैक्सीन आने के बाद एक गलत धारणा बना ली गई हैं कि वैक्सीन आ गई है, अब तो कुछ नहीं होगा। जबकि वैक्सीन 100 पर्सेंट नहीं बचाती है। यह संक्रमण की वजह से होने वाली बीमारी को खतरनाक नहीं होने देती है। जो वैक्सीन लेता है, उससे संक्रमण आगे नहीं फैलता है। उन्होंने कहा कि कोई भी वैक्सीन सभी 100 के 100 इंसानों में एंटीबॉडी नहीं बनाती, कुछ लोगों में एंटीबॉडी नहीं बनती या इतना कम बनती है कि वैक्सीन के बाद भी संक्रमण हो सकता है।

Tags

Next Story