Delhi Corona Vaccination: टीकाकरण के बाद दिल्ली में एक स्वास्थ्यकर्मी की हालत बिगड़ी, 52 मामले सामने आये

Delhi Corona Vaccination देशभर मे कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है। बीते दिन करीब 2 लाख कोरोना योद्धाओं को टीका दिया गया। इसी बीच, दिल्ली में टीका लेने से कई स्वास्थ्यकर्मियों की हालत बिगड़ गई। जिसमें एक की हालत काफी गंभीर हो गई। वहीं 51 में मामूली केस सामने आये। सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के 11 जिलों में टीकाकरण अभियान के पहले दिन 8,117 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य था, जिनमें कुल 4,319 लोगों को टीका लगाया गया। अधिकारियों ने कहा कि जिन लोगों को टीका लगाया गया, उनमें से कुछ में एईएफआई के मामले आए।
निगरानी के दौरान ये लोग सामान्य हो गए
सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि एईएफआई के कुछ मामले आए लेकिन अधिकतर मामूली थे। निगरानी के दौरान ये लोग सामान्य हो गए। एईएफआई का केवल एक गंभीर मामला दक्षिणी दिल्ली में सामने आया। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार टीकाकरण के बाद प्रतिकूल चिकित्सा प्रभाव के मामले को एईएफआई की श्रेणी में रखा जाता है जिसका टीके के इस्तेमाल से संबंध होना जरूरी नहीं है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दक्षिणी और दक्षिण पश्चिमी जिलों से एईएफआई के 11 मामूली मामले आए। अधिकारियों के अनुसार एईएफआई के मामूली मामले उत्तर पूर्वी और शाहदरा जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों से आए। दिल्ली में शनिवार को 81 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलाया गया।
4,300 से अधिक कमिर्यो को लगाया गया कोविड-19 टीका
एलएनजेपी की 48 वर्षीय नर्स से लेकर एम्स के सफाईकर्मी तक यहां 4,300 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि पहले दिन यह टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक चला। जैन और मुख्य सचिव विजय देव के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के टीकाकरण केंद्र पहुंचे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत बायोटेक के कोवैक्सीन टीके के लिए कम जगह निर्धारित की गई हैं क्योंकि उसकी खुराक की मात्रा ऑक्सफोर्ड के कोविड टीके कोविशील्ड की तुलना में कम उपलब्ध है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS