Delhi Corona Vaccine: दिल्ली में 500 से ज्यादा बनेंगे केंद्र, पहले इतने लाख कर्मियों को लगेगा टीका

Delhi Corona Vaccine: दिल्ली में 500 से ज्यादा बनेंगे केंद्र, पहले इतने लाख कर्मियों को लगेगा टीका
X
Delhi Corona Vaccine: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को आपातकालीन इस्तेमाल के लिये कोविड-19 के दो टीकों को मंजूरी मिलने का स्वागत किया था और कहा था कि दिल्ली सरकार टीकाकरण के लिये पूरी तरह तैयार है और टीकों के आते ही अभियान शुरू किया जाएगा।

Delhi Corona Vaccine राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 टीकाकरण के लिये काम पूरे जोर-शोर से चल रहा है और पहले चरण में यहां 500 केंद्र बनाए जाएंगे, वहीं टीकों को दो से छह डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच रखने के लिये भंडारण सुविधाओं के तहत फ्रीजर के प्रबंध किये गये हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को आपातकालीन इस्तेमाल के लिये कोविड-19 के दो टीकों को मंजूरी मिलने का स्वागत किया था और कहा था कि दिल्ली सरकार टीकाकरण के लिये पूरी तरह तैयार है और टीकों के आते ही अभियान शुरू किया जाएगा।

कुल 1000 टीकाकरण केंद्र स्थापित किये जाएंगे

अधिकारियों ने कहा कि कुल 1000 टीकाकरण केंद्र स्थापित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 500-600 केंद्र बनाए जाएंगे जिसके लिये काम पूरे जोर-शोर से चल रहा है। भारत के औषधि नियामक ने सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके कोवीशील्ड तथा भारत बायोटेक द्वारा देश में निर्मित कोवैक्सीन को देश में सीमित आपात इस्तेमाल के लिये मंजूरी दी है। जैन ने रविवार को कहा था कि हम भंडारण से संसाधन तक को लेकर पूरी तरह तैयार हैं और शनिवार को टीकाकरण की तैयारियों को परखने के लिये तीन केंद्रों पर पूर्वाभ्यास भी किया गया।

दिल्लीवासियों को मुफ्त में मिलेगी वैक्सीन

दिल्ली में टीकों के पहुंचने के साथ ही टीकाकरण शुरू हो सकता है और हमें अगले कुछ दिनों में टीकों के आ जाने की उम्मीद है। पहले चरण के तहत करीब तीन लाख स्वास्थ्य कर्मियों और करीब छह लाख अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। आप सरकार ने घोषणा की है कि दिल्ली में लोगों को टीका मुफ्त लगाया जाएगा। दिल्ली में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में नजर आ रही है हालांकि ब्रिटेन से यहां आए कुछ लोगों में कोरोना वायरस का नया स्वरूप पाया गया है और इससे थोड़ी चिंताएं बढ़ी हैं लेकिन अधिकारियों का कहना है कि वो पूरी तरह सजग हैं।

रोजाना एक लाख लोगों के टीकाकरण की व्यवस्था

जैन ने कहा था कि दिल्ली में रोजाना एक लाख लोगों के टीकाकरण की व्यवस्था होगी और इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन करते हुए केंद्र में एक बार में 10 लोगों को ही भेजा जाएगा। टीकाकरण केंद्र या तो अस्पताल होंगे या फिर अस्पतालों से संबद्ध सुविधाएं। केंद्रों में आपातकालीन कक्ष बनाए जाएंगे और टीका लगवाने के बाद लोगों को आधे घंटे तक वहां निगरानी में रखा जाएगा ताकि यह पता चल सके कि इसका कोई विपरीत प्रभाव तो नहीं हो रहा।

Tags

Next Story