Delhi Corona Vaccine: दिल्ली में जल्द आएगी कोरोना वैक्सीन, अस्पतालों में टीकों के रखरखाव की तैयारियां जोरों पर

Delhi Corona Vaccine: दिल्ली में जल्द आएगी कोरोना वैक्सीन, अस्पतालों में टीकों के रखरखाव की तैयारियां जोरों पर
X
Delhi Corona Vaccine: राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि कुल 90 फ्रीजर आने हैं जिनमें से अधिकतर पहले ही आ चुके हैं और उन्हें लगाया जा रहा है। सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा, भंडारण के लिये दो तापमान संतुलित बनाए रखने वाले उपकरणों का भी प्रबंध किया गया है।

Delhi Corona Vaccine दिल्ली में कोरोना के मामले कम आने के साथ ही इसके खात्मे को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। इसी बीच, कोविड-19 मरीजों का इलाज कर रहे राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि कुल 90 फ्रीजर आने हैं जिनमें से अधिकतर पहले ही आ चुके हैं और उन्हें लगाया जा रहा है। सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा, भंडारण के लिये दो तापमान संतुलित बनाए रखने वाले उपकरणों का भी प्रबंध किया गया है। सूत्रों से जब पूछा गया कि टीके कब तक आ सकते हैं तो उन्होंने कहा कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि टीके कब आएंगे।

स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने भी दी थी जानकारी

ऐसे में दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 टीके पहुंचने से पहले इनके रखरखाव के लिये फ्रीजर लगाने समेत विभिन्न प्रबंध किए जा रहे है। आपको बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने हाल ही में कहा था कि भंडारण और ढुलाई से संबंधित तैयारियां चल रही है ताकि टीके उपलब्ध होने पर जल्द से जल्द अगली प्रक्रिया शुरू की जा सके। 4,700 वर्ग फुट के क्षेत्रफल वाले अस्पताल के भूतल और प्रथम तल को भंडारण केन्द्र के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।

दिल्ली में 939 आये नये मामले

दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 939 नए मामले सामने आए। प्रशासन ने कहा कि शहर में अभी तक 6,18,747 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। शहर में कोरोना वायरस संक्रमण से और 25 लोगों की मौत होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 10,329 हो गई है। लोगों के संक्रमित होने की दर 1.14 प्रतिशत है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 8,735 रह गई।

Tags

Next Story