जानिये कैसे आपके शहर में पहुंचाई जाएगी कोरोना वैक्सीन, 'कोल्ड स्टोरेज' स्थल पर बढ़ाई गई कड़ी सुरक्षा

Delhi Corona Vaccine Update: देश में कोरोना वायरस के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का आरंभ करते हुए 16 जनवरी को टीकाकरण मुहिम की शुरुआत से चार दिन पहले विमान को टीकों के साथ सुबह करीब 10 बजे दिल्ली हवाईअड्डे पहुंचा। कोरोना वैक्सीन के दिल्ली पहुंचने के मद्देनजर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, क्योंकि यहीं से टीके शहर के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाए जाएंगे। साथ ही पुलिस ने कहा कि राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के स्टोरेज स्थल पर भी हमने कर्मी तैनात किए हैं।
पुलिस कर्मी टीकों को निर्धारित स्थानों पर पहुंचाने वाले वाहनों की सुरक्षा में रहेंगे तैनात
दिल्ली के पुलिस बताया कि पीसीआर वैन के साथ स्थानीय पुलिस कर्मी टीकों को निर्धारित स्थानों पर पहुंचाने वाले वाहनों की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि टीकों को ले जाने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर टीकों के कार्यक्रम से जुड़ा कोई अन्य कार्यक्रम जारी किया गया और मदद की मांग की गई तो, हम उसे मुहैया कराएंगे।
दिल्ली यातायात पुलिस करेगी निगरानी
दिल्ली यातायात पुलिस ने बताया कि हम टीके ले जा रहे वाहनों का सुचारू संचालन सुनिश्चित करेंगे। पुलिस ने बताया कि स्टोरेज स्थलों पर भी पर्याप्त पुलिस तैनात है और पीसीआर वैन वहां गश्त भी लगाती रहेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष को कोल्ड स्टोरेज स्थल, टीकाकरण केन्द्रों से किसी भी तरह का फोन आने पर तुरंत कार्रवाई करने और तत्काल पीसीआर वैन, स्थानीय पुलिस, यातायात पुलिस तथा अन्य एजेंसी को इसकी जानकारी देने का निर्देश दिया गया है।
13 शहरों में कोविड-19 टीकों की 56.5 लाख खुराक पहुंचाई जाएगी
नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि चार विमानन कम्पनियां पुणे से देश के 13 शहरों में कोविड-19 टीकों की 56.5 लाख खुराक ले जाने के लिए मंगलवार को नौ उड़ानें संचालित करेंगी। पुणे से स्पाइजेट के विमान के दिल्ली और गोएयर के विमान के टीके लेकर चेन्नई के लिए सुबह रवाना होने के साथ ही इस अभियान की शुरुआत हुई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS