Delhi Corona Vaccine Update: दिल्ली में कल से शुरू होगा अभियान, एक केंद्र पर हर दिन 100 लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

Delhi Corona Vaccine Update: दिल्ली में कल से शुरू होगा अभियान, एक केंद्र पर हर दिन 100 लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन
X
Delhi Corona Vaccine Update: इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 75 केन्द्रों पर ‘कोविडशील्ड' जबकि छह स्थानों पर ‘कोवैक्सीन' टीका लगाया जाएगा। इन स्थानों को सरकारी तथा निजी अस्पतालों में विभाजित किया गया है।

Delhi Corona Vaccine Update दिल्ली में कोरोना वैक्सीन देने की सारी तैयारी की जा चुकी है। कल से दिल्ली में कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू होने वाला है। जिसकों लेकर दिल्ली के लोगों में खुशी है। वहीं दिल्ली में केंद्र द्वारा भेजी गई कोरोना वैक्सीन की पहली खेत पहुंच चुकी है। इसी बीच, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में 81 साइट पर वैक्सीन लगाई जाएगी, एक साइट पर 100 लोगों को वैक्सीन लगेगी। एक सेंटर पर एक ही तरह की वैक्सीन लगेगी (कोविशील्ड और कोवैक्सीन में से)। इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 75 केन्द्रों पर 'कोविडशील्ड' जबकि छह स्थानों पर 'कोवैक्सीन' टीका लगाया जाएगा। इन स्थानों को सरकारी तथा निजी अस्पतालों में विभाजित किया गया है।

छह स्थानों पर दी जाएगी कोवैक्सीन, बाकियों पर कोविडशील्ड वैक्सीन दी जाएगी

इनमें केन्द्र सरकार के छह अस्पताल एम्स , सफदरजंग, आरएमएल, कलावती सरन बाल अस्पताल तथा दो ईएसआई अस्पताल शामिल हैं। इसके अलावा शेष 75 केन्द्रों में सभी 11 जिलों में स्थित दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पताल भी शामिल हैं जैसे एलएनजेपी अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, डीडीयू अस्पताल, बीएसए अस्पताल, दिल्ली राजकीय कैंसर संस्थान, आईएलबीएस अस्पताल इत्यादि। इनमें मैक्स, फोर्टिस, अपोलो, और सर गंगाराम अस्पताल भी शामिल हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया किया कि वे छह स्थान कौन से हैं, जहां भारत बायोटेक द्वारा विकसित किया गया टीका 'कोवैक्सीन' लगाया जाएगा।

दिल्ली सरकार ने ब्रिटेन से लौटने वालों के लिए अवधि 31 जनवरी तक बढ़ाई

दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप के मद्देनजर, ब्रिटेन से आने वाले लोगों के लिए संस्थागत पृथक-वास की अवधि को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने अपने आदेश में कहा था कि ब्रिटेन से लौटे उन लोगों को भी सात दिन के संस्थागत पृथक-वास में रहना होगा, जो कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाए गए हैं। ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्वरूप के बारे में पता चलने के बाद यह फैसला लिया गया था।

Tags

Next Story