Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में कोरोना के 24,638 नए मामले मिले, पॉजिटिव रेट 31 फीसदी के पार

Delhi Coronavirus Update दिल्ली में कोरोना से लोगों की जान पर बन आई है। दिल्ली में हर तीसरा व्यक्ति कोरोना की चपेट में आ रहे है। वहीं अस्पतालों (Covid Hospitals) में बेड और ऑक्सीजन (Oxygen) की मात्रा बेहद कम हो चुकी है। संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (New Cases Of Corona) संक्रमण के 24,638 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,30,179 हो गई। इसके अलावा 249 मरीजों की मौत (Corona Death) होने के बाद मृतकों की तादाद 12,887 हो गई है।
उपचाराधीन रोगियों की संख्या 85,364
राजधानी में संक्रमण की दर 31.28 प्रतिशत है, जिसका अर्थ है कि हर तीसरे नमूने में संक्रमण की पुष्टि हुई है। साथ ही महानगर ऑक्सीजन और बिस्तरों की किल्लत से भी जूझ रहा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के अस्पतालों में रात 11 बजे तक कोविड रोगियों के लिये केवल 18 बिस्तर बचे हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले दिन 78,768 जांचें की गईं। इनमें से 45,088 आरटी-पीसीआर जांच की गई हैं। बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में अब तक 8.31 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 85,364 है।
दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए बढ़ाई जा रही है बेड्स की संख्या
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों और बिस्तरों की कमी के बीच बुधवार को यमुना क्रीड़ा स्थल ने कोविड केन्द्र के रूप में काम करना शुरू कर दिया है। एक बयान के अनुसार केन्द्र में कुल 880 बिस्तरों की क्षमता है, जिनमें से 200 बिस्तर ऑक्सीजन आपूर्ति युक्त हैं। सीमापुरी के उप संभागीय मजिस्ट्रेट शैलेंन्द्र कुमार सिंह इसकी देखरेख करेंगे। केन्द्र की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ''दिल्ली में स्थित यमुना क्रीड़ा स्थल को अब कोविड आपात वार्ड में तब्दील कर दिया गया है और 21 अप्रैल की दोपहर से इसका संचालन शुरू हो चुका है। कोविड रोगियों को यहां भर्ती किया जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS