दिल्ली में कोरोना लहर बहुत ज्यादा खतरनाक, युवा और बच्चे घर से बाहर न निकले, CM ने CBSE परीक्षाओं को लेकर केंद्र से की अपील

Delhi Coronavirus Update दिल्ली में कोरोना का डंक अब युवाओं और बच्चों तक पहुंच चुका है। कोरोना संक्रमण (Corona virus) तेजी से अपना पांव पसार रहा है। इसी बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) करके दिल्लीवासियों को कोविड (Covid19) को लेकर जानकारी दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बार की कोरोना लहर (Corona Wave) बहुत ज्यादा खतरनाक है।
अभी CBSE की परीक्षाएं आने वाली हैं। दिल्ली के 6 लाख बच्चे CBSE की परीक्षा में बैठेंगे। एक लाख के करीब अध्यापक इसमें शामिल होंगे। इससे बड़े स्तर पर कोरोना फैल सकता है। मेरी केंद्र सरकार से निवेदन है कि CBSE की परीक्षाएं रद्द की जाए: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल pic.twitter.com/HzUmTgI2KN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2021
इस लहर में युवा और बच्चे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। इस बार 65 प्रतिशत मरीज 45 साल से कम उम्र के है। मेरा युवाओं से निवेदन है कि जब भी आप घर से बाहर निकले कोविड दिशानिर्देशों का सख़्ती से पालन करे। उन्होंने कहा कि अभी सीबीएसई की परीक्षाएं आने वाली हैं। दिल्ली के 6 लाख बच्चे सीबीएसई की परीक्षा में बैठेंगे।
एक लाख के करीब अध्यापक इसमें शामिल होंगे। इससे बड़े स्तर पर कोरोना फैल सकता है। मेरी केंद्र सरकार से निवेदन है कि सीबीएसई की परीक्षाएं रद्द की जाए। उन्होंने आगे कहा कि 24 घंटे में 13,500 Case आए है, 65 प्रतित कोरोना केस 45 साल से कम उम्र के है। मेरी युवाओं से अपील है: आप देश, परिवार के लिए बहुत कीमती है। जब भी आप बाहर निकले तो कोरोना Protocol का पालन जरूर करे। 45 उम्र वाले लोग टीका जरुर लगवा लें।
Cancel Board Exams!
— AAP (@AamAadmiParty) April 13, 2021
"I appeal to the Centre to cancel CBSE board examinations. The safety of our students is our top priority": CM @ArvindKejriwal#cancelboardexams2021 pic.twitter.com/am5XMDLBEG
आपको बता दें कि दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 11,491 नए मामले आए हैं। जबकि कोरोना से 72 और लोगों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर (Positive Rate) बढ़कर 12.44 प्रतिशत हो गयी है, जो एक दिन पहले 9.43 प्रतिशत थी। दिल्ली में पांच दिसंबर के बाद मौत के सबसे ज्यादा मामले आए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS