Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के 17 नए मामले मिले, अब तक 14.11 मरीज हुए ठीक

Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के 17 नए मामले मिले, अब तक 14.11 मरीज हुए ठीक
X
Delhi Coronavirus:बुलेटिन में बताया गया कि दिल्ली में अभी 374 मरीजों का इलाज चल रहा है और उनमें से 107 घर में होम आइसोलेशन में हैं। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 228 है। दिल्ली में महामारी की दूसरी लहर काफी भयावह रही थी और सैंकड़ों लोगों की जान संक्रमण की वजह से चली गई थी।

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना के मामले में भारी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं पॉजिटिव रेट (Positive Rate) सामान्य स्तर पर ही बरकरार है। इस बीच, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 17 नए मामले मिले (Corona New Cases) हैं। जबकि इस महामारी (Corona Pandemic) से लगातार चौथे दिन किसी मरीज की मौत (Corona Death) नहीं हुई। वहीं इस समय पॉजिटिव रेट 0.04 फीसदी दर्ज की गई। एक दिन में 41 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए। यह जानकारी दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) की ओर से जारी आंकड़ों से मिली। इस नए मामलों को मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,37,334 हो गई। वहीं, अब तक 14.11 लाख मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मृतकों की कुल संख्या 25,079 है।

इस महीने अब तक 26 लोगों की मौत

इस महीने अब तक संक्रमण से 26 लोगों की मौत हो चुकी है और 31 जुलाई तक कुल मृतकों की संख्या 25,053 थी। रविवार को शहर में संक्रमण के 24 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.04 फीसदी थी। वहीं पिछले साल 15 अप्रैल को 17 लोगों की में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। बुलेटिन में बताया गया कि दिल्ली में अभी 374 मरीजों का इलाज चल रहा है और उनमें से 107 घर में होम आइसोलेशन में हैं। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 228 है। दिल्ली में महामारी की दूसरी लहर काफी भयावह रही थी और सैंकड़ों लोगों की जान संक्रमण की वजह से चली गई थी।

शहर में अब तक 1.24 करोड़ कोरोना वैक्सीन दी गई

वहीं, अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी ने मरीजों की पीड़ा को और बढ़ा दिया था। दिल्ली में 20 अप्रैल को संक्रमण के 28,395 मरीज मिले, जो कि महामारी के देश में दस्तक देने के बाद से सबसे ज्यादा हैं। 22 अप्रैल को संक्रमण दर 36.2 फीसदी रही, जो कि सबसे ज्यादा है। शहर में संक्रमण से तीन मई को सबसे ज्यादा 448 मरीजों की मौत हुई थी। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, शहर में अब तक 1.24 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। इनमें से 35 लाख से ज़्यादा लोगों को टीके की दोनों खुराक दी गई है।

Tags

Next Story