Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के 20 नए मामले सामने आए, एक और मरीज की मौत

Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के 20 नए मामले सामने आए, एक और मरीज की मौत
X
Delhi Coronavirus: राजधानी में अभी तक कोरोना वैक्सीन की 1.53 लाख से अधिक डोज दी गयीं। दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए गए टीकाकरण बुलेटिन के मुताबिक रविवार को 10,828 लोगों को टीका लगाया गया।

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे है। कई दिनों बाद संक्रमण से मरीज की मौत (Delhi Corona Death) हुई है। पॉजिटिविटी रेट में (Positive Rate) भी गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 20 नए मामले सामने आए (New Corona Cases) हैं। वहीं संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शहर में संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत है। दिल्ली में पिछले चार दिन से संक्रमण के कारण किसी की मौत नहीं हुई थी।

एक दिन पहले 51,387 नमूनों की जांच की गई, जो अपेक्षाकृत रूप से कम संख्या है। यह कम संख्या में मरीज मिलने की वजह हो सकता है। नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 14,37,736 हो गई है जबकि 14.12 लाख से अधिक मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। दिल्ली में मृतक संख्या 25,081 हो गई है। इस महीने में संक्रमण के कारण अबतक 28 लोगों की मौत हुई है। 31 जुलाई को मृतक संख्या 25,053 थी।

रविवार को दिल्ली में 31 मरीज मिले थे और किसी संक्रमित की मौत की पुष्टि नहीं हुई थी। रविवार को भी संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत थी। उधर, राजधानी में अभी तक कोरोना वैक्सीन की 1.53 लाख से अधिक डोज दी गयीं। दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए गए टीकाकरण बुलेटिन के मुताबिक रविवार को 10,828 लोगों को टीका लगाया गया। बुलेटिन के मुताबिक 3,413 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गयी जबकि 7,415 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गयी।

दिल्ली में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 1,33,82,514 खुराक दी जा चुकी है, जिसमें 95,59,634 पहली खुराक के रूप में दी गयी है जबकि टीके की 38,22,880 खुराक दूसरी खुराक के रूप में दी गयी है। दिल्ली को रविवार को कोविशील्ड टीके की 4,44,480 खुराक मिलीं थीं, जिसके बाद सोमवार सुबह तक टीकों के भंडार में 7,77,950 खुराकें कोविशील्ड टीके की जबकि कोवैक्सीन टीके की 2,23,600 खुराक उपलब्ध थीं।

Tags

Next Story