Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोविड-19 के 20 नए मामले मिले, पॉजिटिव रेट 0.04 प्रतिशत दर्ज

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना से हालात बेहतर हो रहे है। पॉजिटिव रेट (Positive Rate) में भी कमी देखी जा रही है। वहीं, संक्रमण से मौतें (Corona Death) भी कम हो रही है। इस बीच, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20 नए मामले आए (New Corona Case) हैं। जबकि संक्रमण से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। इस समय दिल्ली में पॉजिटिव रेट 0.04 प्रतिशत रही। एक दिन में 28 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए। इस बारे में दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) द्वारा जानकारी दी गई है।
दिल्ली ने पिछले 24 घंटों में 20 नए कोविड मामले और 28 रिकवरी दर्ज़ की गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 2021
सक्रिय मामले: 379
कुल रिकवरी: 14,13,053
मृत्यु: 25,085
पिछले 24 घंटों में कोई मौत दर्ज़ नहीं की गई। pic.twitter.com/vjJ5J00Zvr
इस महीने संक्रमण से तीन मौतें
दिल्ली में सितंबर में अब तक संक्रमण से सिर्फ तीन लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों के साथ, शहर में कुल संक्रमण की संख्या 14,38,517 हो गई है। इसमें से 14.13 लाख से अधिक मरीज बीमारी से उबर चुके हैं। वहीं, मरने वालों की संख्या 25,085 है। दिल्ली में रविवार को संक्रमण के 28 और शनिवार को 41 मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में अब 379 मरीज उपचाराधीन हैं।
ब्लैक फंगस से पीड़ित व्यक्ति निकाले गए शरीर के अंग
दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल ने कोरोना से उबरने के बाद ब्लैक फंगस से पीड़ित व्यक्ति का गुर्दा और एक फेफड़े का हिस्सा निकाला गया है। सर गंगाराम अस्पताल में यह जटिल सर्जरी की गई थी। अस्पताल ने दावा किया कि कोविड संक्रमण के बाद ब्लैक फंगस का यह मामला दुनिया में अपनी तरह का पहला मामला है और इसे चिकित्सा जर्नल में प्रकाशित किया जा जा रहा है। इसमें गुर्दा, फेफड़ा और साइनस प्रभावित हुआ था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS