Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के 22 नये मामले मिले, अत तक 25,083 मरीजों की मौत

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना से हालात बेहतर हो रहे है। रोजाना मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। इस बीच, संक्रमण से एक भी मरीज की मौत (Delhi Corona Death) नहीं हुई है। पॉजिटिविटी रेट (Positive Rate) भी सामान्य स्तर पर दर्ज की गई है। वहीं, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22 नये मामले सामने आये (New Corona Cases) है। इस समय पॉजिटिव रेट 0.04 प्रतिशत रही। यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) द्वारा साझा किए गए आंकड़े से मिली। इस महीने गत 7 सितंबर को कोविड-19 के कारण केवल एक मौत हुई थी। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या है।
बुलेटिन के अनुसार, एक दिन पहले 47,028 आरटी-पीसीआर और 14,940 रैपिड एंटीजन जांच सहित कुल 61,968 जांच की गई। उधर, दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की 11 हजार से ज्यादा लोगों को लगाई गई। आंकड़ो के मुताबिक, शहर में अभी तक टीके के कुल 1,50,22,686 खुराक दी जा चुकी हैं। रविवार को ज्यादातर सरकारी टीकाकरण केन्द्र बंद रहने के कारण आज दी गई खुराकों की संख्या कम रही।
पोर्टल के अनुसार, अभी तक टीके की कुल 1,50,22,686 खुराक लगायी गयी है जिनमें से 43,84,838 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है। उसके अनुसार, 87.10 लाख से ज्यादा पुरुषों और 63.08 लाख से ज्यादा महिलाओं ने टीके की कम से कम एक खुराक लगवायी है। टीका लगवाने वालों में ज्यादातर संख्या 18 से 44 साल आयुवर्ग के लोगों की है। इस आयुवर्ग में 87.15 लाख से ज्यादा लोगों ने टीका लगवाया है जबकि 45 से 60 साल आयुवर्ग में 41.02 लाख लोगों ने टीका लगवाया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS