Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के 25 नये मामले सामने मिले, दो और मरीजों की मौत

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं संक्रमण से कई दिनों बाद मौतों (Corona Death) के आंकड़े दर्ज किए गए है। हालांकि कोरोना के मामले कम होने से पॉजिटिव रेट (Positive Rate) में भी कमी आई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नये मामले सामने आये (New Corona Cases) हैं। संक्रमण दर अब 0.04 फीसदी दर्ज की गई है। इस बारे में दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) की ओर से साझा किये गये आंकड़ों से मिली है। आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में दो लोगों की महामारी से मौत हो गई है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 25 नए मामले सामने आए, 2 रिकवरी हुईं और कोरोना से 2 मौतें हुईं। #COVID19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2021
कुल मामले: 14,37,217
सक्रिय मामले: 448
कुल रिकवरी: 14,11,690
कुल मौतें: 25,079 pic.twitter.com/Gi7l3XKhMg
इसके साथ ही यहां मरने वाले वालों की संख्या बढ़ कर 25,079 पर पहुंच गयी है। सोमवार को संक्रमण के कारण किसी की मौत नहीं हुयी थी, और कोविड-19 के दूसरे लहर के बाद से यह दसवां मौका था जब राजधानी में एक दिन में कोई मौत नहीं हुयी है। इस साल दो मार्च को राजधानी में संक्रमण से किसी मौत की सूचना नहीं मिली थी। उस दिन संक्रमण के 217 नये मामले सामने आये थे और संक्रमण दर 0.33 फीसदी था। बुधवार को शहर में संक्रमण के 36 नये मामले सामने आये थे जबकि 4 लोगों की मौत हो गयी थी।
देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 57.16 करोड़ से ज्यादा डोज दी गई
देश में अब तक दी गई कोविड-19 टीके की कुल खुराकों की संख्या 57.16 करोड़ को पार कर गई है, जिसमें बृहस्पतिवार को दी गई 48 लाख से अधिक खुराक शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के 26,66,831 लाभार्थियों को पहली खुराक मिली, जबकि 6,01,437 को दूसरी खुराक दी गई। टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के कुल 21,13,11,218 व्यक्तियों को उनकी पहली खुराक दी जा चुकी है और कुल 1,79,43,325 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS