Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के 28 नए मामले सामने आए, इस महीने संक्रमण से दूसरी मौत दर्ज

Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के 28 नए मामले सामने आए, इस महीने संक्रमण से दूसरी मौत दर्ज
X
Delhi Coronavirus: राजधानी में पिछले 24 घंटे में 28 नए मामले सामने आए (New Corona Case) हैं। जबकि इस महामारी से राजधानी में एक दिन में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हुई है। इस दौरान पॉजिटिव रेट (Positive Rate) 0.04 प्रतिशत रही। राजधानी में गुरुवार को 22 लोग रिकवर होकर अपने घर चले गए।

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना के मामले स्थिर है। लेकिन रोजाना संक्रमितों का मिलना जारी है। वहीं इस बीच कई दिनों बाद कोरोना से मौत (Corona Death) की रिपोर्ट दर्ज की गई है। राजधानी में पिछले 24 घंटे में 28 नए मामले सामने आए (New Corona Case) हैं। जबकि इस महामारी से राजधानी में एक दिन में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हुई है। इस दौरान पॉजिटिव रेट (Positive Rate) 0.04 प्रतिशत रही। राजधानी में गुरुवार को 22 लोग रिकवर होकर अपने घर चले गए। यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) ने दी है।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस महीने कोविड-19 से मौत का यह दूसरा मामला है। इससे पहले सात सितंबर को संक्रमण के एक व्यक्ति की मौत हुई थी। स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25,084 हो गई है। उधर, दिल्ली में कोरोना वैक्सीन का मौजूदा भंडार नौ दिनों तक का बचा है। बुलेटिन के अनुसार कोवैक्सीन की 2,17,250 डोज और कोविशील्ड की 12,97,790 डोज बची थीं। दिल्ली में अब तक लोगों को टीकों की 1,54,90,709 खुराक दी जा चुकी है।

उनमें निजी अस्पतालों में दी गयी खुराक भी शामिल हैं। अबतक दिल्ली में 1,09,26,459 लोगों को पहली खुराक लगी है जबकि 45,64,250 को दूसरी खुराक भी दे दी गयी हैं। बुधवार को लोगों को टीके की 1,37,831 खुराक दी गई, जिनमें से 83,092 पहली खुराक थी जबकि 54,739 दूसरी खुराक थी। वहीं कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारियां पूरी की जा रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद इसकी निगरानी कर रहे है।

Tags

Next Story