Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के 29 नए मामले सामने आए, अब तक कुल 25085 लोगों की मौत

Delhi Coronavirus दिल्ली कोरोना से जंग में आगे निकलती दिखाई दे रही है। वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) ने दिल्ली में हालात को और बेहतर बना दिए है। संक्रमण में मामले न के बराबर सामने आ रहे है। वहीं दिल्ली में लगातार 9वें दिन कोरोना वायरस (Coronavirus) से एक भी मौत (Delhi Corona Death) नहीं हुई है। इस बीच, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना 29 नए मामले सामने आए (New Corona Case) हैं। इसके साथ ही अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,38,714 हो गई है। एक दिन में 37 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं। वहीं, दिल्ली में महामारी से अब तक कुल 25,085 लोगों की मौत हुई है। इस जानकारी स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) के बुलेटिन में दी गई है। आंकड़ों के अनुसार, शहर में कोरोना की पॉजिटिव रेट (Positive Rate) 0.05 फीसदी दर्ज की गई है।
दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या 371
दिल्ली में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 371 है। इनमें से 118 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.025 फीसदी दर्ज की गई है। दिल्ली में फिलहाल रिकवरी दर 98.23 फीसदी दर्ज की गई है। अब तक दिल्ली में कुल 14,13,258 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस माह की बात करें तो 7, 16 और 17 सितंबर को एक-एक मरीज की मौत हुई है। राहत की बात है कि बीते नौ दिन से एक भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। वह भी तब जब अस्पतालों में 217 संक्रमित मरीज भर्ती हैं।
दिल्ली में औसतन रोज 1.50 लाख लोग वैक्सीन लगवा रहे लोग
विशेषज्ञों का मानना है कि संक्रमण से मौतें कम होने के पीछे वैक्सीनेशन और संक्रमण का हाल ही में सामुदायिक प्रसार होना है। दिल्ली में औसतन रोज 1.50 लाख लोग वैक्सीन लगवा रहे है। चार महीने पहले दूसरी लहर में दिल्ली सहित पूरे देश ने प्रकोप झेला था। इस दौरान आबादी का एक बड़ा हिस्सा संक्रमण की चपेट में आया, जिसकी वजह से लोगों में संक्रमण के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित हो चुकी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS