Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के 30 नए मामले, संक्रमण से किसी की भी मौत नहीं

Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के 30 नए मामले, संक्रमण से किसी की भी मौत नहीं
X
Delhi Coronavirus: दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग (Delh Health Department) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली। विभाग के मुताबिक, अक्टूबर महीने में संक्रमण से अब तक एक मरीज की मौत हुई है। पिछले महीने दिल्ली में पांच मरीजों की मौत हुई थी। शहर में अब तक इस खतरनाक वायरस की वजह से 25,088 लोगों की जान जा चुकी है।

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना के मामले औसतन 50 से नीचे आ रहे है। हालांकि संक्रमण के केस रोज मिल रहे है। इस बीच, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30 नए मामले सामने आए (New Corona Case) है। इस दौरान किसी मरीज की मौत (Delhi Corona Death) नहीं हुई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग (Delh Health Department) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली। विभाग के मुताबिक, अक्टूबर महीने में संक्रमण से अब तक एक मरीज की मौत हुई है। पिछले महीने दिल्ली में पांच मरीजों की मौत हुई थी। शहर में अब तक इस खतरनाक वायरस की वजह से 25,088 लोगों की जान जा चुकी है।

विभाग के अनुसार, शहर में शनिवार को संक्रमण के 30 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 0.05 फीसदी दर्ज की गई। दिल्ली में अब तक संक्रमण के 14,39,166 मामले सामने आए हैं और इनमें से 4.13 लाख से ज्यादा मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 25,088 है। 24 घंटे में कुल 62,450 टेस्ट किए गए। इसमें 43,170 आरटी-पीसीआर और 19,280 रैपिड एंटीजन टेस्ट हैं।

दिल्ली में अब तक 14,39,166 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 14.13 लाख से अधिक मरीज ठीक हुए हैं। शुक्रवार को दिल्ली में 39 नए मामलों के साथ संक्रमण दर 0.06 फीसदी दर्ज हुई थी। इससे एक दिन पहले 44 मामलों के साथ संक्रमण दर 0.07 फीसदी थी। गत 13 सितंबर को मामलों की संख्या घटकर 17 हो गई थी। इस दिन एक भी मौत कोरोना से नहीं हुई थी। संक्रमण दर 0.04 फीसदी थी।

Tags

Next Story