दिल्ली में बने 400 बेड का गुरु तेग बहादुर कोविड सेंटर का सत्येंद्र जैन ने किया दौरा, कहा- इसे LNJP अस्पताल से जोड़ा गया

दिल्ली में बने 400 बेड का गुरु तेग बहादुर कोविड सेंटर का सत्येंद्र जैन ने किया दौरा, कहा- इसे LNJP अस्पताल से जोड़ा गया
X
Delhi Coronavirus: गुरु तेग बहादुर कोविड केयर सेंटर को शुरू करने में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी बड़ी मदद की है। उन्‍होंने कोविड केयर सेंटर के लिए दो करोड़ रुपये दिए हैं। इसके अलावा व‌र्ल्ड पंजाबी संगठन के विक्रम सिंह साहनी ने दो सौ आक्सीजन कंसंट्रेटर दिए हैं। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा ने अमिताभ बच्चन का शुक्रिया अदा किया है।

Delhi Coronavirus राजधानी में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (Delhi Sikh Gurdwara Management committee) ने गुरुद्वारा रकाबगंज के हाल में 400 बेड्स का कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) तैयार किया गया है। जो कि कोरोना मरीजों के लिए आज से शुरू हो जाएगा। कमेटी ने कहा कि आने वाले दिनों में इस कोविड केयर सेंटर में मरीजों के लिए 100 बिस्तर और बढ़ाए गए है। तो वहीं सभी बेडों पर ऑक्सीजन की सुविधा भी प्राप्त होगी। साफ है कि इस कोविड केयर सेंटर से कोरोना महामारी से जूझ रही दिल्‍ली को राहत मिलेगी। जिसके बाद आज दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने रकाब गंज गुरुद्वारे में आज से 400 बेड का कोविड आइसोलेशन और ट्रीटमेंट सेंटर शुरू किया। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सेंटर का दौरा किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस सेंटर को एलएनजेपी अस्पताल के साथ जोड़ा गया है।

जबकि गुरु तेग बहादुर कोविड केयर सेंटर को शुरू करने में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी बड़ी मदद की है। उन्‍होंने कोविड केयर सेंटर के लिए दो करोड़ रुपये दिए हैं। इसके अलावा व‌र्ल्ड पंजाबी संगठन के विक्रम सिंह साहनी ने दो सौ आक्सीजन कंसंट्रेटर दिए हैं। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा (President Manjinder Singh Sirsa) ने कोविड केयर सेंटर में दो करोड़ की सहायता के लिए बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन का शुक्रिया अदा किया है। साथ ही उन्‍होंने बताया है कि बॉलीवुड महानायक ने सिखों को लीजेंड्री करार दिया है।

सरोज अस्पताल के कुल 80 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए

दिल्ली के सरोज अस्पताल में कोरोना की सुनामी आई है। इस अस्पताल के कुल 80 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि एक डॉक्टर की कोरोना से मौत हो गई है। दिल्ली के सरोज अस्पताल में अब सभी ओपीडी सेवाओं को बंद कर दिया गया है। जो कुल 80 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें से 12 अस्पताल में भर्ती हैं। जबकि बाकी सभी को होम क्वारनटीन किया गया है। जबकि कोरोना के कारण अस्पताल के सीनियर सर्जन डॉ. एके रावत का निधन हो गया है। कोरोना संकट काल में एक अस्पताल में इतने डॉक्टरों का कोविड पॉजिटिव होना, चिंता का विषय है।

Tags

Next Story