Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के 3009 नए मामले मिले, पॉजिटिव रेट 5 फीसदी नीचे दर्ज

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे है। वहीं संक्रमण अभी भी लोग मर रहे है। हालांकि पॉजिटिव रेट (Positive Rate) 5 फीसदी से नीचे आ चुका है। इस बीच, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3009 नए मामले (New Cases Of Corona) आए तथा 252 और लोगों की मौत (Corona Deaths) हो गयी। वहीं संक्रमण दर घटकर 4.76 प्रतिशत हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। नए स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, मौत के नए मामलों से राष्ट्रीय राजधानी में मृतक संख्या 22,831 हो गयी है। दिल्ली में लगातार तीसरे दिन संक्रमण के 4,000 से कम मामले आए हैं। बृहस्पतिवार को संक्रमण दर 5.5 प्रतिशत थी। चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि लॉकडाउन के कारण रोजाना के मामलों में कमी आ रही है। दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 3,846 मामले आए थे और 235 लोगों की मौत हुई थी।
राज्यों को टीके मुहैया कराने में विफल रहा है केंद्र: राय
राष्ट्रीय राजधानी में कोविड टीकों की भारी कमी के बीच दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने केंद्र पर राज्यों को टीकों की आपूर्ति करने की जिम्मेदारी नहीं निभा पाने का आरोप लगाया और उम्मीद जताई कि व्यवस्था जल्द से जल्द सुधरेगी। आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने कहा था कि दिल्ली में 18 से 44 साल के आयुवर्ग के लिए कोविशील्ड टीकों का स्टॉक एक दिन भी नहीं चलेगा और सरकार को 150 से अधिक टीकाकरण केंद्रों को बंद करना होगा।
18 से 44 साल के आयुवर्ग के लिए टीकाकरण रूक सकता है: आतिशी
आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार सोमवार से 18 से 44 साल के आयुवर्ग के लिए टीकाकरण अस्थायी तौर पर रोक देगी क्योंकि इस श्रेणी के लिए टीके लगभग खत्म हो चुके हैं। आतिशी ने कहा कि टीके की कमी के कारण इस उम्र समूह के लोगों के लिए कुल 368 टीकाकरण केंद्रों में से 235 केंद्र बंद हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि बाकी के 133 केंद्र भी शनिवार को बंद हो जाएंगे जिसका मतलब है कि सोमवार से इस उम्र समूह के लिए टीकाकरण अभियान अस्थायी तौर पर रुक जाएगा। आतिशी ने कहा कि शुक्रवार सुबह तक 18-44 उम्र समूह के लिए टीके की केवल 42,380 खुराकें ही बची हुई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS