Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के 31 नए मामले मिले, अब तक 25,080 मरीजों की मौत

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना की स्थिति सामान्य बनी हुई है। लेकिन मामले रोजाना सामने आ रहे है। वहीं कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) की आशंका को देखते हुए सरकारी अस्पतालों (Delhi Hospitals) में बेड्स की संख्या बढ़ाई जा रही है। इस बीच, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 31 नए मामले सामने आए (New Corona Cases) है और रविवार को लगातार चौथे दिन कोविड-19 से कोई मौत (Delhi Corona Death) नहीं हुई, जबकि पॉजिटिविटी रेट (Positive Rate) 0.04 प्रतिशत दर्ज की गई। राजधानी में एक दिन में 32 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) द्वारा जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। पिछले कई दिनों में कोरोना के मामलों में गिरावट के बावजूद, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind kejriwal) ने लोगों को आगाह करते हुए कहा था कि तीसरी लहर की आशंका काफी अधिक है, हालांकि उनकी सरकार इससे निपटने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी कर रही है।
दिल्ली में 14.12 लाख से अधिक मरीज वायरस हुए ठीक
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने पहले कहा था कि शहर के चिकित्सा ढांचे में सुधार किया जा रहा है और महामारी की तीसरी लहर से निपटने के लिए कोरोना मरीजों को समर्पित 37,000 अस्पताल के बिस्तर स्थापित किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, एक दिन पहले 52,636 आरटी-पीसीआर जांच और 18,998 रैपिड-एंटीजन जांच सहित कुल 71,634 जांच की गई। बुलेटिन में कहा गया है कि रविवार को कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 14,37,716 हो गई। दिल्ली में 14.12 लाख से अधिक मरीज वायरस से उबर चुके हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि मरने वालों की संख्या 25,080 है, जबकि मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत है। बुलेटिन के अनुसार, रविवार को इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या घटकर 392 रह गई।
तीन जेलों में कोविड टीकों की 11 हजार से अधिक खुराक लगाई गयीं
दिल्ली कारागार विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी की तीन जेलों में अब तक कैदियों को कोविड-19 रोधी टीकों की 11,525 खुराक लगाई हैं। उन्होंने कहा कि शुक्रवार तक तिहाड़ जेल में 45 साल से अधिक उम्र के 1,710 कैदियों को और 45 साल से कम उम्र के 6,328 कैदियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया है। अधिकारियों के अनुसार इसी तरह रोहिणी जेल में 45 साल से अधिक उम्र के 172 कैदियों को और 45 साल से कम के 600 कैदियों को, मंडोली जेल में 45 साल से अधिक उम्र के 483 कैदियों को तथा 45 साल से कम उम्र के 2,232 कैदियों को टीके की खुराक दी जा चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS