Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के 32 नए मामले मिले, पॉजिटिव रेट 0.06 प्रतिशत दर्ज

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे है। पिछले कुछ दिनों से संक्रमण से किसी की मौत (Corona Death) नहीं हुई है। पॉजिटिव रेट (Positive Rate) में भी कोई बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई है। इस बीच, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 32 नए मामले सामने आए (New Corona Cases) हैं। एक दिन में संक्रमण से 16 मरीज ठीक (Recovery rate) होकर अपने घर चले गए।
संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 14,37,991 हो गई। वहीं, लगातार छठे दिन भी संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। दिल्ली में संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत हो गयी है। दिल्ली में सितंबर के महीने में अब तक संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। दिल्ली में रविवार को सिर्फ 54,611 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी, जोकि संक्रमण के नये मामलों में कमी की एक वजह मानी जा रही है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 32 नए मामले आए, 16 रिकवरी हुईं। इस दौरान कोविड से किसी की मौत नहीं हुई। #COVID19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2021
सक्रिय मामले: 367
कुल मामले: 14,37,991
कुल रिकवरी: 14,12,542
कुल मौतें: 25,082 pic.twitter.com/arJE2fxEgW
राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 14.12 लाख लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं। दिल्ली में अब तक 25,082 लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है। इससे पहले दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 30 नये मामले सामने आए थे और किसी मरीज की मौत नहीं हुई थी। उधर, राजधानी में कोरोना वैक्सीन का स्टॉक अभी आठ और दिनों तक चलेगा।
बुलेटिन में बताया गया है कि सोमवार सुबह तक कोवैक्सीन की 1,61,450 खुराकें और कोविशील्ड टीके की 12,46,420 खुराकें बची हैं। उसमें बताया गया है कि रविवार को कोविशील्ड की 5,43,550 खुराकें स्टॉक में शामिल की गई थी। कुल मिलाकर दिल्ली सरकार को अब तक टीके की 1,39,41,230 खुराकें मिली है, जिसमें से 31,20,660 खुराके कोवैक्सी की हैं और शेष कोविशील्ड की हैं। शहर में टीके की 1,41,04,324 खुराकें लगाई जा चुकी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS