Delhi Coronavirus: सर गंगा राम हॉस्पिटल के बाद AIIMS के 35 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, सभी ने लगवाई थीं वैक्सीन की दोनों डोज

Delhi Coronavirus: सर गंगा राम हॉस्पिटल के बाद AIIMS के 35 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, सभी ने लगवाई थीं वैक्सीन की दोनों डोज
X
Delhi Coronavirus: बीते दिन सर गंगाराम हॉस्पिटल (Sir Ganga Ram Hospital) के बाद अब दिल्ली एम्स (AIIMS) के 35 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। खास बात है कि संक्रमित हुए सभी डॉक्टर कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों डोज लगवा चुके थे। उधर, सर गंगा राम अस्पताल के 37 डॉक्टरों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने अस्पताल के चेयरमैन डॉ.डी.एस राणा को बैठक करने के लिए बुलाया।

Delhi AIIMS Doctors Corona Positive दिल्ली में कोरोना संक्रमण का विस्तार लगातार हो रहा है। आम लोगों के साथ ही कोरोना योद्धा (Corona Warriors) भी इसकी चपेट में आ रहे है। बीते दिन सर गंगाराम हॉस्पिटल (Sir Ganga Ram Hospital) के बाद अब दिल्ली एम्स (AIIMS) के 35 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। खास बात है कि संक्रमित हुए सभी डॉक्टर कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों डोज लगवा चुके थे। उधर, सर गंगा राम अस्पताल के 37 डॉक्टरों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने अस्पताल के चेयरमैन डॉ.डी.एस राणा को बैठक करने के लिए बुलाया। बैठक में सीएम केजरीवाल अस्पताल और स्वास्थ्य कर्मियों की स्थिति का जायज़ा लें सकते है।। केजरीवाल और डॉ. डीएस राणा के बीच 4 बजे यह बैठक होगी। कोरोना की चपेट में अब दिल्ली में डॉक्टर भी आ रहे हैं, जिससे सरकार की चिंता बढ़ गई है।

दिल्ली के अस्पताल कोरोना केंद्र में तब्दील

दिल्ली सरकार के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को राजधानी में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के मद्देनजर एक बार फिर पूरी तरह से कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि अगले आदेश तक सभी गैर कोविड-19 सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है। आरजीएसएसएच में 650 बिस्तरों की सुविधा पूर्वी दिल्ली में स्थित आरजीएसएसएच में 650 बिस्तरों की सुविधा है और उसने पिछले साल शहर में महामारी से लड़ने में अहम भूमिका निभाई थी। आरजीएसएसएच के चिकित्सा निदेशक डॉ. बी एल शेरवाल ने कहा कि हमने सभी गैर कोविड-19 सेवाओं को निलंबित कर दिया है, क्योंकि अस्पताल अब पूरी तरह से कोविड-19 चिकित्सा केंद्र बन गया है।

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे मामले

दिल्ली में कोरोना के आंकड़े फिर से दहलाने लगे हैं। पांच दिनों के आंकड़े सबूत हैं कि दिल्ली भी मुंबई की राह पर निकल पड़ी है। दिल्ली में 4 अप्रैल को 4033, 5 अप्रैल को 3548, 6 अप्रैल को 5100, 7 अप्रैल को 5506 और 8 अप्रैल को 7437 नए मामले सामने आए हैं। चिंता की बात ये है कि इस बार मुंबई की तरह ही दिल्ली में मौत की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। दिल्ली में 4 अप्रैल को 21, 5 अप्रैल को 15, 6 अप्रैल को 17, 7 अप्रैल को 20 और 8 अप्रैल को 24 लोगों ने जान गंवाई। कोरोना को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने कदम तो उठाए, नाइट कर्फ्यू की पाबंदी भी लगाई लेकिन आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं।

Tags

Next Story