Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के 35 नए मामले मिले, संक्रमण से कोई मौत नहीं

Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के 35 नए मामले मिले, संक्रमण से कोई मौत नहीं
X
Delhi Coronavirus: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 35 नए मरीज सामने आए है। एक दिन में संक्रमण से 17 लोग ठीक होकर घर चले गए। पॉजिटिव रेट 0.05 फीसदी दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, शहर में किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है।

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है। लेकिन संक्रमण के मामले रोज सामने आ रहे है। वहीं पॉजिटिविटी रेट (Positive Rate) सामान्य स्तर पर बना हुआ है। इस बीच, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 35 नए मरीज सामने आए (New Corona Cases) है। एक दिन में संक्रमण से 17 लोग ठीक होकर घर चले गए। पॉजिटिव रेट 0.05 फीसदी दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, शहर में किसी भी संक्रमित की मौत नहीं (Corona Death) हुई है।

कोरोना वायरस की दूसरी लहर की शुरुआत के बाद से यह 22वां मौका है जब राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में कोविड-19 महामारी से किसी की मौत नहीं हुई। दिल्ली में महामारी की दूसरी लहर अप्रैल-मई में अपने चरम पर थी। अधिकारियों के मुताबिक, बृहस्पतिवार को दिल्ली में 39 नए मामले आए थे और संक्रमण दर 0.06 फीसदी थी। इससे पहले बुधवार को 36 और मंगलवार को 28 नए मामले आए थे।

उधर, दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की 1.53 लाख से ज्यादा डोज लगाई गयीं और टीकों का मौजूदा स्टॉक दो दिन और चलेगा। आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार सुबह तक दिल्ली में कोरोना वायरस टीकों की 5,16,720 खुराक का स्टॉक बचा है जिसमें से 3,73,370 कोविशील्ड और 1,43,350 कोवैक्सीन हैं। बुलेटिन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 टीकों की अब तक 1,37,85,457 खुराक दी जा चुकी हैं। दिल्ली में मौजूदा टीकाकरण क्षमता प्रतिदिन 1,93,426 खुराक की है।

Tags

Next Story