Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के 368 नए मामले मिले, तीन मरीजों की मौत

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना के मामले में उतार-चढ़ाव जारी है। राजधानी में 4 दिन बाद 400 से कम मामले आए हैं। इसी बीच, सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Positive Rate) के 368 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण की दर 0.59 फीसदी पर रही। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड-19 (Covid19) के तीन और मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिसके साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 10,944 तक पहुंच गई।
इसके मुताबिक, इसी अवधि में सामने आए संक्रमण के नए मामलों के बाद दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,44,064 हो गई। वहीं, अब तक करीब 6.30 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में 2,321 मरीज उपचाराधीन हैं। इसके मुताबिक, शहर में रविवार को 62,272 नमूनों की जांच की गई। दिल्ली में फिलहाल 1,342 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
107 वर्षीय बुजुर्ग ने लगाया कोविड-19 का टीका
भारत की संविधान सभा की मसौदा समिति का हिस्सा रहे 107 वर्षीय केवल कृष्ण को सोमवार को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई। वर्ष 1918 में फैले घातक स्पेनिश फ्लू के दौरान केवल कृष्ण की उम्र केवल पांच वर्ष थी। उनके बेटे अनिल कृष्ण ने यह जानकारी दी। अनिल कृष्ण ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते मार्च 2020 में लगे लॉकडाउन के बाद से 107 वर्षीय केवल कृष्ण पहली बार टीका लगवाने के लिए दक्षिणी दिल्ली स्थित अपने आवास से बाहर निकले।
लापरवाही के कारण बढ़ रहे हैं मामले: हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के उपायों का पालन करने में लापरवाही के कारण संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। हर्षवर्धन ने कहा कि 80 फीसदी से ज्यादा मामले कुछ राज्य से हैं। मंत्री ने जोर दिया कि मास्क लगाने और एक-दूसरे से दूरी बनाने जैसे उचित कोविड व्यवहार का पालन किया जाए। इसका पालन टीके की उपलब्धता होने के बावजूद किया जाए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि वह संसदीय सौध में अति-विशिष्ट परामर्श के लिए छठे व्यापक स्वास्थ्य शिविर में बोल रहे थे।
महापौर ने लगवाया कोरोना का टीका
उत्तर दिल्ली के महापौर ने सोमवार को कहा कि उन्होंने कोविड रोधी टीके की पहली खुराक लगवा ली है। उन्होंने लोगों से भी टीका लगवाने की अपील की ताकि कोरोना वायरस महामारी से निपटा जा सके। महापौर जय प्रकाश ने कहा कि जाने-माने फिल्म एवं टीवी अभिनेता दिलीप ताहिल भी उनके साथ हिंदू राव अस्पताल गए और टीका लगवाया। प्रकाश ने कहा कि मैंने आज कोविड टीके की पहली खुराक लगवाई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS