Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के 39 नए मामले मिले, अब तक 25,079 मरीजों की मौत

Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के 39 नए मामले मिले, अब तक 25,079 मरीजों की मौत
X
Delhi Coronavirus: पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कुल 64,810 नमूनों की जांच की गई। बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण मुक्त होने के बाद 114 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। शहर में अब तक संक्रमण के कुल 14,37,485 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें ठीक होने वाले और शहर से बाहर जाने वाले 14,11,995 लोग शामिल हैं।

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना के मामले में वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं पॉजिटिविटी रेट (Positive Rate) में भी इजाफा देखा गया है। अच्छी बात ये रही है कि संक्रमण से लगातार पांचवें दिन भी किसी की मौत (Corona Death) नहीं हुई। इस बीच, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 39 नए मामले सामने आए (New Corona Case) हैं। इस महामारी से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। शहर में पॉजिटिविटी रेट 0.06 फीसदी रही। इस बारे में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन (Delhi Health Department) ने जानकारी दी है।

उधर, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर राजधानी में मरीजों के लिए 37 हजार बेड्स की व्यवस्था की जा रही है। जैन ने यह भी कहा कि भले ही संक्रमण दर कम हो रही हो और बीते कुछ दिनों में वायरस ने किसी की जान नहीं ली हो, फिर भी दिल्ली सरकार सतर्कता बरतना नहीं छोड़ रही है। बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में अब तक इस घातक वायरस के कारण 25,079 मरीजों की मौत हो चुकी है और मृत्यु दर 1.74 फीसदी है।

इसके मुताबिक, दिल्ली में उपलब्ध 12,057 बिस्तरों में से केवल 264 पर मरीज भर्ती हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कुल 64,810 नमूनों की जांच की गई। बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण मुक्त होने के बाद 114 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। शहर में अब तक संक्रमण के कुल 14,37,485 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें ठीक होने वाले और शहर से बाहर जाने वाले 14,11,995 लोग शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार लगातार पांचवां ऐसा दिन रहा जब संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई, जबकि महामारी की दूसरी लहर के बाद से यह 15वां अवसर रहा जब शहर में कोविड-19 से किसी मरीज की जान नहीं गई।

Tags

Next Story