Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के 39 नए मामले सामने आए, अब 14.13 लाख लोग संक्रमण से उबरें

Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के 39 नए मामले सामने आए, अब 14.13 लाख लोग संक्रमण से उबरें
X
Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों की कुल संख्या 25,088 है। आंकड़ों के अनुसार राजधानी में संक्रमितों की संख्या 14,39,136 तक पहुंच गई है जबकि 14.13 लाख लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। नए स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार एक दिन पहले 46,871 आरटी-पीसीआर और 20,335 रैपिड एंटीजन समेत कुल 67,206 जांच की गई।

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का खतरा जल्द खत्म होता दिखाई दे रहा है। क्योंकि मामले लगातार कम हो रहे है। हालांकि कोरोना के केस रोजाना सामने आ रहे है। इस बीच, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 39 नए मामले सामने आए (New Corona Case) हैं। शुक्रवार को संक्रमण से किसी रोगी की मौत (Delhi Corona Death) नहीं हुई। दिल्ली में इस समय पॉजिटिव रेट (Positive Rate) 0.06 प्रतिशत रही। इस बारे में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जानकारी दी गई है।

दिल्ली में संक्रमण से अब तक 25,088 लोगों की मौत

दिल्ली में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों की कुल संख्या 25,088 है। आंकड़ों के अनुसार राजधानी में संक्रमितों की संख्या 14,39,136 तक पहुंच गई है जबकि 14.13 लाख लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। नए स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार एक दिन पहले 46,871 आरटी-पीसीआर और 20,335 रैपिड एंटीजन समेत कुल 67,206 जांच की गई। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने दिल्ली में कोविड-19 से केवल पांच लोगों की मौत हुई थी। 7, 16 और 17 सितंबर को एक-एक तथा 28 सितंबर को दो लोगों की मौत हुई थीं। आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में इस महीने दो अक्टूबर को केवल एक रोगी की मौत हुई है।

दिल्ली सरकार ने दिया आदेश

दिल्ली सरकार ने सभी निजी स्कूलों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि अगर उनके शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक तक नहीं ली है तो उन्हें स्कूल आने की अनुमति न दी जाए और उनकी अनुपस्थिति को 'छुट्टी' माना जाए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। शिक्षा निदेशालय (डीओई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि डीओई ने सभी निजी स्कूलों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि जिन स्कूल कर्मचारियों ने अभी तक टीका नहीं लगवाया है, उन्हें 15 अक्टूबर तक लगवाने के लिये कहा जाए।

Tags

Next Story