Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 44 नये मामले मिले, पांच और मरीजों की मौत

Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 44 नये मामले मिले, पांच और मरीजों की मौत
X
Delhi Coronavirus: विभाग के बुलेटिन के अनुसार नए मामलों के बाद दिल्ली में कोरोना वायरस से मृतकों की कुल संख्या 25,065 हो गई है। दिल्ली में नए संक्रमण को मिलाकर कुल मामले 14,36,623 हो चुके है। जिसमें से 14,11,042 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। वहीं इस समय दिल्ली में 516 सक्रिय मामले है।

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना के मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। वहीं संक्रमण के केस लगातार सामने आ रहे है। हालांकि मामले 100 से नीचे दर्ज किए जा रहे है। वहीं पॉजिटिव रेट (Positive Rate) में भी कमी देखी गई है। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 44 नये मामले सामने (New Corona Cases) आये है। वहीं, इस महामारी से पांच और मरीजों की मौत (Corona Death) हो गई। जबकि पॉजिटिव रेट कम होकर 0.06 प्रतिशत रह गई। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा यहां साझा किये गये आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

इससे पहले, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने कहा था कि अगर पॉजिटिव रेट पांच फीसदी पर जाती है तो दिल्ली में तत्काल प्रभाव से लॉकडाउन (Lockdown) लगाया जाएगा। विभाग के बुलेटिन के अनुसार नए मामलों के बाद दिल्ली में कोरोना वायरस से मृतकों की कुल संख्या 25,065 हो गई है। दिल्ली में नए संक्रमण को मिलाकर कुल मामले 14,36,623 हो चुके है। जिसमें से 14,11,042 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। वहीं इस समय दिल्ली में 516 सक्रिय मामले है।

बुलेटिन के अनुसार बृहस्पतिवार को दिल्ली में इस महामारी के 61 मामले दर्ज किये गये थे जबकि संक्रमण की दर 0.08 प्रतिशत थी। दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 से किसी की भी मौत नहीं हुई थी जबकि संक्रमण के 67 मामले सामने आये थे और संक्रमण की दर 0.09 प्रतिशत थी। महामारी की दूसरी लहर शुरू होने के बाद से यह पांचवा दिन था जब राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से किसी की भी मौत नहीं हुई थी। दिल्ली में अप्रैल-मई में दूसरी लहर आई थी।

Tags

Next Story