Delhi Coronavirus: दिल्ली में फिर से बढ़े कोरोना के मामले, पॉजिटिविटी रेट में भी इजाफा, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। एक्टिव केस (Active Case) अब 400 के पार हो चुका है। वहीं, पॉजिटिव रेट (Positive Rate) में भी इजाफा देखा गया है। इस बीच, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड19 के 48 नए मामले सामने (New Corona Cases) आए हैं। जबकि संक्रमण की वजह से एक भी मरीज जान नहीं गई है। एक दिन में 26 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए। दिल्ली में इस समय पॉजिटिव रेट बढ़कर 0.07 प्रतिशत हो गई है। यह जानकारी दिल्ली सरकार (Delhi Government) के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने एक बुलेटिन जारी कर दी है।
आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में सितंबर महीने में अब तक कोरोना संक्रमण से सिर्फ 3 ही मरीजों की जान गई है। दिल्ली में कोरोना से अब तक 25,085 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राजधानी में संक्रमण के अब कुल मामले बढ़कर 14,38,634 हो गए हैं। जिसमें अब तक 14.13 लाख से ज्यादा लोग अब तक कोरोना को मात दे चुके हैं। इससे पहले बुधवार को संक्रमण के 30 नए मामले सामने आए थे। उस समय संक्रमण की दर 0.04 प्रतिशत थी।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 48 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 26 लोग डिस्चार्ज हुए और किसी की मृत्यु दर्ज़ नहीं हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 23, 2021
कुल मामले: 14,38,634
कुल डिस्चार्ज: 14,13,116
कुल मृत्यु: 25,085
कुल सक्रिय मामले: 433 pic.twitter.com/N4hatbBlnl
दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 0.07 फीसदी हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में एक बार फिर एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 400 के पार पहुंच गया है। राजधानी में अब 433 एक्टिव मरीज हैं। दिल्ली में 13 सितंबर को कोरोना के मामलों में कमी देखी गई थी। उस दिन किसी भी मरीज की जान नहीं गई थी। वहीं संक्रमण दर 0.04 फीसदी थी। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे में 70,533 सैंपल्स की जांच की गई है। इनमें 48,971 आरटी-पीसीआर और 21,562 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS