Delhi Coronavirus: राजिंदर नगर के आर्य कन्या गुरुकुल में 9 छात्र कोरोना से संक्रमित, स्कूल अगले आदेश तक बंद

Delhi Coronavirus: राजिंदर नगर के आर्य कन्या गुरुकुल में 9 छात्र कोरोना से संक्रमित, स्कूल अगले आदेश तक बंद
X
Delhi Coronavirus: स्कूल को अगले आदेश तक बंद कर दिया है। इसके बाद प्रबंधन में स्कूल बंद करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है। इससे पहले, दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन्स कॉलेज के 13 छात्रों और दो कर्मचारियों के कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद परिसर के भीतरी क्षेत्र को बंद कर दिया गया है।

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना डंक अब स्कूल के बाद गुरुकुल तक पहुंच गया है। क्योंकि राजिंदर नगर के आर्य कन्या गुरुकुल में 9 छात्र कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जिसकी वजह से स्कूल को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। आर्य कन्या गुरुकुल की आचार्य ने कहा कि यहां पर जो तथाकथित साध्वी हैं उन्होंने जबरदस्ती यहां पर कब्जा किया हुआ है। वे कहीं बाहर गई थी,वहां से आने के बाद उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। इस से बच्चे उनके संपर्क में आए, लेकिन कुछ ही बच्चों का टेस्ट कराया गया। उनमें से 9 बच्चे पॉजिटिव आए हैं।

स्कूल को अगले आदेश तक बंद कर दिया है। इसके बाद प्रबंधन में स्कूल बंद करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है। इससे पहले, दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन्स कॉलेज के 13 छात्रों और दो कर्मचारियों के कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद परिसर के भीतरी क्षेत्र को बंद कर दिया गया है।

संस्थान के प्रधानाचार्य द्वारा जारी एक नोटिस में यह कहा गया है। बताया जा जा रहा है कि कॉलेज की तरफ से स्‍टूडेंट्स का एक ग्रुप डलहौजी गया था और सभी 31 मार्च को दिल्ली लौटे थे। वहीं दिल्ली में लगातार केस बढ़ रहे है। लोगों की लापरवाही की वजह से आलम ये हो गया है कि इस साल में सबसे अधिक मामले बीते दिन दर्ज किए गए है। जो की डराने वाले आंकड़े है। वहीं दिल्ली सरकार कोरोना संक्रमण रोकने के तमाम तरह के उपाय कर रही है।

Tags

Next Story