Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के 50 नए मामले आए, चार और मरीजों की मौत

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार आ रहे हैं। वहीं संक्रमण से मौतों (Delhi Corona Death) की संख्या भी एक बार फिर बढ़ी है। इस बीच, राजधानी में 24 घंटे में कोरोना के 50 नए मामले आए (New Corona Case) हैं। जबकि चार मरीजों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई। इस महामारी से एक दिन में 65 लोग ठीक होकर अपने घर चले गए है। दिल्ली सरकार (Delhi Government) के बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में संक्रमण दर (Positive Rate) 0.08 प्रतिशत रही। आपको बता दें कि दिल्ली में दस दिनों में पहली बार कोविड-19 से चार मौत दर्ज की गई है। इससे पहले 21 जुलाई को संक्रमण से चार लोगों की मौत हुई थी जबकि 20 जुलाई को पांच कोविड-19 मरीजों की मौत हुई थी।
अबतक कोविड-19 के 14,36,451 मामलों की पुष्टि
आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अबतक कोविड-19 के 14,36,451 मामले सामने आ चुके है जिनमें से 14.10 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं और 25,058 मरीजों की जान जा चुकी है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मृत्युदर 1.74 प्रतिशत है। बुलेटिन में बताया गया कि रविवार को दिल्ली में संक्रमण के 51 नए मामले आए थे जबकि कोई मौत नहीं हुई थी। यह जानकारी मंगलवार को दी गई क्योंकि उस दिन का बुलेटिन जारी नहीं किया गया था। दिल्ली में इस समय 519 मरीज उपचाराधीन है जो एक दिन पहले के 538 मरीजों की संख्या से कम है।
174 होम आइसोलेशन में रहकर करा रहे इलाज
उपचाराधीन मरीजों में 174 होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में इस समय 282 कंटेनमेंट जोन है जों एक दिन पहले तक 290 थे। वहीं, दिल्ली में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से बचाव हेतु 91,100 लोगों को टीका लगाया गया जिनमें से 45,126 लोगों ने टीके की दूसरी खुराक ली। आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अबतक 1,01,34,821 लोग कोविड-19 टीके की कम से कम एक खुराक ले चुके हैं जिनमें से 27,14,662 लोग दोनों खुराक ले चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS