Delhi Coronavirus: दिल्ली में लगातार दूसरे दिन एक हजार से कम आए मामले, जानें पिछले 24 घंटे के राहत देने वाले आंकड़े

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोनो के मामले दो दिन से एक हजार के नीचे दर्ज किए जा रहे है। ये दिल्लीवासियों के लिए अच्छी खबर है। वहीं मामले लगातार कम होने से पॉजिटिविटी रेट (Positive Rate) भी 1 फीसदी से कम हो चुका है। इस बीच, मंगलवार को कोविड-19 के 623 नए मामले सामने (New Cases Of Corona) आए, यह पिछले ढाई महीने में एक दिन सबसे कम नए मामले हैं। शहर में संक्रमण दर लगातार दूसरे दिन भी एक प्रतिशत से कम बनी रही। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 62 और लोगों (corona Deaths) की मौत हुई।
लगातार तीसरे दिन मौत के मामले 100 से नीचे
दिल्ली में लगातार तीसरे दिन संक्रमण से मौत के मामले 100 से कम रहे। इससे पहले 12 अप्रैल को संक्रमण से 72 लोगों की मौत हुई थी। संक्रमण दर अब 0.88 प्रतिशत है। दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 648 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण से 86 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, नमूनों के संक्रमित आने की दर 0.99 प्रतिशत थी। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, इससे पहले रविवार को कोविड-19 के 946 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण से 78 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, संक्रमण दर 1.25 प्रतिशत थी। बुलेटिन के अनुसार, 18 मार्च के बाद मंगलवार को कोविड-19 के सबसे कम नए मामले सामने आए। 18 मार्च को संक्रमण के 607 नए मामने सामने आए थे।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 623 नए #COVID19 मामले (पॉजिटिविटी रेट 0.88%), 62 मौतें और 1423 रिकवरी दर्ज़ की गई हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2021
सक्रिय मामले 10,178
कुल मामले 14,26,863 pic.twitter.com/d2YO9BOMB3
संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,26,863 हुई
आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को कोविड-19 के 623 नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,26,863 हो गई। संक्रमण से 62 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 24,299 हो गई। देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के आने के बाद दिल्ली में 19 अप्रैल से संक्रमण के मामले और उससे होने वाली मौत की संख्या काफी बढ़ गई थी। तीन मई को शहर में कोविड-19 से सर्वाधिक 448 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से संक्रमण और उससे मौत के मामलों में गिरावट आई है। बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.7 प्रतिशत है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS