Delhi Coronavirus: राजधानी में जेलों से रिहा किये गए 6,700 कैदी करेंगे समर्पण

Delhi Coronavirus: राजधानी में जेलों से रिहा किये गए 6,700 कैदी करेंगे समर्पण
X
कैदियों के समर्पण करने के बाद जिनकी जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि नहीं होगी, उन्हें 15 दिन के लिए पृथक-वास में रखा जाएगा और संक्रमित पाए गए कैदियों को अस्पताल या कोविड-19 मरीज देखभाल केंद्र भेज दिया जाएगा।

कोविड-19 के मद्देनजर अंतरिम जमानत या पैरोल पर रिहा किये गए 6,700 कैदियों को यहां मंडोली में पास स्थापित की गई एक अस्थायी जेल में चरणबद्ध तरीके से समर्पण करना होगा। इससे पहले इन कैदियों को दी गई जमानत विस्तार को दिल्ली हाईकोर्ट ने समाप्त कर दिया था।

15 दिन के लिए रहना होगा आइसोलेशन में

कैदियों के समर्पण करने के बाद जिनकी जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि नहीं होगी, उन्हें 15 दिन के लिए पृथक-वास में रखा जाएगा और संक्रमित पाए गए कैदियों को अस्पताल या कोविड-19 मरीज देखभाल केंद्र भेज दिया जाएगा। महानिदेशक (दिल्ली कारागार) संदीप गोयल ने बताया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में मंडोली जेल के पास पुलिस कॉलोनी में अस्थायी जेल स्थापित की गई है। उन्होंने कहा कि इसमें 300 फ्लैट हैं जिनमें दो हजार लोग रह सकते हैं।

356 कैदियों को 13 नवंबर को जेल अधिकारियों के सामने समर्पण करना होगा

उन्होंने कहा कि दो शयन कक्ष और डाइनिंग रूम वाले प्रत्येक फ्लैट में सामाजिक दूरी के नियमों को ध्यान में रखते हुए कम से कम छह कैदियों को रखा जाएगा। दिल्ली हाईकोर्ट ने 20 अक्टूबर को कहा था कि ऐसे सभी विचाराधीन कैदी, जिनकी जमानत की अवधि को कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान या उससे पहले विस्तार मिला, उन्हें दो नवंबर से 13 नवंबर के बीच चरणबद्ध तरीके से समर्पण करना होगा। अदालत ने यह भी कहा था कि यह आदेश उन 356 कैदियों पर भी लागू होगा जिन्हें जमानत दी थी। अदालत के अनुसार ऐसे कैदियों को 13 नवंबर को जेल अधिकारियों के सामने समर्पण करना होगा।

कैदियों के लिए पुख्ता इंतजाम

हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए गोयल ने कहा कि जेल अधिकारियों ने कैदियों के लिए पुख्ता इंतजाम किये हैं ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट द्वारा 20 अक्टूबर को जारी आदेश के अनुसार दो नवंबर से 13 नवंबर के बीच लगभग 2,200 कैदियों के चरणबद्ध तरीके से समर्पण करने की उम्मीद है।

Tags

Next Story