Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के इस साल में सबसे कम मामले दर्ज, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े

Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के इस साल में सबसे कम मामले दर्ज, जानें पिछले 24 घंटे के आंकड़े
X
Delhi Coronavirus: दिल्ली में कुल 24,925 मरीजों की कोरोना से मौतें हो चुकी हेँ। राजधानी में इस समय 1,996 सक्रिय मामले हैं। जिसमें से 563 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं। दिल्ली में एक दिन में 57128 लोगों की कोरोना जांच की गई है।

Delhi Coronavirus दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे है। वहीं आज इस साल में सबसे कम मामले दर्ज किए गए है। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड-19 (Covid19) के 89 नए मामले (New Corona Cases) दर्ज किये गये जो इस साल अब तक के सबसे कम मामले है। वहीं संक्रमण से 11 लोगों ने दम तोड़ा है और संक्रमण दर (Positive Rate) भी घटकर 0.16 प्रतिशत हो गयी है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने इस बारे में आंकड़ा साझा किया है।

इस साल 16 फरवरी को कोविड-19 के सबसे कम 94 मामले आये थे, जिसके बाद यह पहली बार है जब कोविड-19 के रोजाना के मामले घटकर 100 से कम 89 हो गये हैं। रविवार को 124 नए मामले आये थे और सात मरीजों की मौत हुई थी तथा संक्रमण दर 0.17 प्रतिशत थी। दिल्ली में शनिवार को संक्रमण से सात लोगों की मौत हुई थी और 135 नए मामले आये थे जो एक अप्रैल के बाद से सबसे कम है। वहीं, संक्रमण दर 0.18 प्रतिशत थी। दिल्ली में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 14 लाख 32 हजार से अधिक हो गई है। जिसमें से अब तक कुल 14,05,460 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

दिल्ली में कुल 24,925 मरीजों की कोरोना से मौतें हो चुकी हेँ। राजधानी में इस समय 1,996 सक्रिय मामले हैं। जिसमें से 563 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं। दिल्ली में एक दिन में 57128 लोगों की कोरोना जांच की गई है। इसमें सबसे ज्यादा टेस्ट आरटीपीसीआर से किए गए है। दिल्ली में अब तक 2 करोड़ 83 हजार से ज्यादा लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं। दिल्ली में कोरोना के मामले घटने के साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घटकर 4597 हो गई है।

Tags

Next Story